ब्रेकफास्ट में बनाए ब्रेड स्प्रिंग रोल, दिन की होगी स्वाद भरी शुरुआत #Recipe

By: Ankur Mon, 31 May 2021 09:16:07

ब्रेकफास्ट में बनाए ब्रेड स्प्रिंग रोल, दिन की होगी स्वाद भरी शुरुआत #Recipe

सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट में मनपसंद खाने का कुछ मिल जाए तो पूरा दिन एनर्जी के साथ ही चहरे पर एक मुस्कान बनी रहती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ब्रे़ड स्प्रिंग रोल बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपके दिन की स्वाद भरी शुरुआत करेगा। स्वाद से भरी इस बेहतरीन डिश को बनाना बहुत ही आसान हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

ब्रेड पीस - 6
पत्ता गोभी - 1 कप (बारीक कटी)
गाजर - 1 कप (बारीक कटी)
शिमला मिर्च - 1 कप (बारीक कटी)
लहसुन - 2-3 (बारीक कटा)
लहसुन का पेस्ट - ½ चम्मच
प्याज - 1 कप (बारीक कटा)
पनीर - 2 बडे़ चम्मच (कद्दूकस किया)
नमक - स्वाद अनुसार
तेल - आवश्यकता अनुसार (फ्राई करने के लिए)
सोया सॉस - 1 छोटा चम्मच

bread spring roll recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

- पैन में तेल गर्म करके लहसुन का पेस्ट भूनें।
- अब इसमें सब्जियां और पनीर डालकर पकाएं।
- अब इसमें नमक, लहसुन और सॉस डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
- तैयार मिश्रण को बाउल में निकाल कर ठंडा कर लें।
- अब ब्रेड स्लाइस को किनारों से काट कर थोड़ा बेल लें।
- ब्रेड को थोड़ा गीला करके इसमें जरूरत अनुसार सब्जी का मिश्रण भरकर बंद कर दें।
- आप इसे किसी भी आकार में बना सकती है।
- अब इसे तेल में सुनहरा भूरा होने तक तल लें।
- तैयार ब्रेड स्प्रिंग रोल को सर्विंग प्लेट में निकाल कर टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# बेबी फूड : पोषक तत्वों से भरपूर है पोहा, शिशुओं के लिए ऐसे तैयार करें ये दो रेसिपी

# चिकन बिरयानी : नॉन वेज खाने के शौकीनों की फेवरेट डिश में से एक, घर पर ऐसे कर सकते हैं तैयार

# बेसन पपड़ी होती है क्रिस्पी और स्पाइसी, डिनर पार्टी में चटनी के साथ करें सर्व, यहां सीखें बनाना

# बहुत कम सामग्री के साथ झटपट बनाया जा सकता है लौकी का टेस्टी हलवा, ये है रेसिपी

# चाय के साथ कुरकुरे स्नैक्स में बनाए आलू पोहा कटलेट, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com