बनने में समय लेगा लेकिन बेहतरीन स्वाद देगा आंबा हल्दी का अचार #Recipe
By: Ankur Thu, 27 May 2021 08:19:19
कोई भी मौसम हो भारतीय भोजन में अचार को जरूर शामिल किया जाता हैं जो कि भोजन को स्वाद का चटकारा प्रदान करता हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए आंबा हल्दी का अचार बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बनने में तो जरूर समय लेता हैं लेकिन बेहतरीन स्वाद देता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 200 ग्राम आंबा हल्दी
- नमक स्वादानुसार
- 2 नींबू का रस
- अचार मसाला
- आधा कप तेल
बनाने की विधि
- आंबा हल्दी को धोकर सुखा लें।
- एक बोतल में भर लें और नींबू का रस व नमक मिलाकर 2 दिनों के लिए अलग रख दें।
- एक पैन में तेल गर्म करें। जब तेल ठंडा हो जाए तो हल्दी वाली बोतल में तेल और बाकी मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- एक ह़फ़्ते बाद इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े :
# ट्राई करें स्वाद से भरपूर स्टफ्ड इडली जिसे बनाना भी बहुत आसान #Recipe
# नॉनवेज स्नैक्स में आजमाए लहसुनी चिकन, स्वाद ऐसा जो मन को भाए #Recipe
# साउथ इंडिया का पॉपुलर टी टाइम स्नैक्स है दही के कबाब, लें इसके जबरदस्त स्वाद का मजा #Recipe
# घर पर ही बनाए रेस्टोरेंट जैसे वेजिटेबल मोमोज, बच्चों के चहरे पर लाए मुस्कान #Recipe
# झटपट तैयार होता हैं स्वाद और सेहत से भरपूर मुगलई अंडा पराठा #Recipe