मानसून की दस्तक के साथ ही लें चटपटे स्नैक्स आलू क्रिस्पी बॉल्स का मजा #Recipe

By: Ankur Sat, 26 June 2021 09:19:25

मानसून की दस्तक के साथ ही लें चटपटे स्नैक्स आलू क्रिस्पी बॉल्स का मजा #Recipe

देश में मानसून ने दस्तक दे दी हैं और कई इलाकों में बरसात ने गर्मी के माहौल को कम करते हुए ठंडक प्रदान की हैं। ऐसे मौसम में पकौड़े, समोसे जैसे चटपटे स्वाद लेना सभी पसंद करते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए क्रिस्पी बॉल्स बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आएंगे। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

उबले आलू - 5-6
हरी मिर्च - 2 (कटी हुई)
कॉर्न स्टार्च - 2-3 बड़े चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
हरा धनिया - 2 बड़े चम्मच (बारीक कटी)
नमक - स्वाद अनुसार
तेल - जरूरत अनुसार

aloo crispy balls recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

- एक बाउल में आलू मैश करें।
- इसमें कॉर्न स्टार्च, हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, नमक, धनिया मिलाएं।
- अब इस मिश्रण से गोल आकार की बॉल्स बनाएं।
- पैन में तेल गर्म करें।
- इसमें आलू बॉल्स डालकर सुनहरा भूरा होने तक तलें।
- तैयार आलू क्रिस्पी बॉल्स को सर्विंग प्लेट में रख कर टोमैटो सॉस व हरी चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# घर की खुशहाली छीनने का काम करती हैं ये 8 चीजें, बना सकती हैं कंगाल

# शनिवार के दिन इन उपायों को कर पाए शनिदेव का आशीर्वाद, मिलेगी दोषों से मुक्ति

# राजस्थान में कोरोना के Delta+ Variant ने रखे कदम, बीकानेर की महिला मिली संक्रमित

# अपनेआप में बेहद अनोखी हैं ये जोड़ी, लम्बाई की वजह से बना रिकॉर्ड

# टेस्ट क्रिकेट पर फिदा हैं गांगुली! कहा- इसमें रन बनाने वाले को लोग हमेशा रखते हैं याद

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com