नाम के जैसा ही है शाही खीर का रुतबा, खाने के बाद लगेगा जैसे इससे बढ़कर और कुछ नहीं #Recipe

By: RajeshM Thu, 28 Dec 2023 4:36:15

नाम के जैसा ही है शाही खीर का रुतबा, खाने के बाद लगेगा जैसे इससे बढ़कर और कुछ नहीं #Recipe

खीर भारत की पारंपरिक फूड रेसिपी है। यह देश के हर कोने में लोकप्रिय है। खीर चाहे जिस चीज की बने सबके मुंह में रस बनकर घुल जाती है। हर कोई इसके स्वाद का दीवाना होता है। आज हम बात कर रहे हैं शाही खीर की, जो नाम के अनुरूप ही रॉयल होती है। शाही खीर स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक भी होती है। इसे बनाने के लिए चावल के साथ ही दूध और ड्राई फ्रूट्स का प्रयोग किया जाता है। वैसे तो इस स्वीट डिश को ज्यादातर लोग खास मौके पर ही बनाते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। आपकी जब इच्छा हो यह पौष्टिक डिश बनाकर सबका मन खुश कर सकते हैं।

shahi kheer recipe,how to make shahi kheer,shahi kheer sweet dish,easy shahi kheer recipe,homemade shahi kheer,shahi kheer dessert preparation,steps for making shahi kheer,delicious shahi kheer recipe,shahi kheer cooking guide,shahi kheer ingredients and method

सामग्री (Ingredients)

दूध – 1 लीटर
चावल – 1/2 कप
किशमिश – 2 टेबल स्पून
बादाम कटी – 15-16
केसर – 7-8 धागे
मखाने – 1/2 कप
काजू – 8-10
इलायची पाउडर – 1/4 टी स्पून
चीनी – 1/2 कप (स्वादानुसार)

shahi kheer recipe,how to make shahi kheer,shahi kheer sweet dish,easy shahi kheer recipe,homemade shahi kheer,shahi kheer dessert preparation,steps for making shahi kheer,delicious shahi kheer recipe,shahi kheer cooking guide,shahi kheer ingredients and method

विधि (Recipe)

- सबसे पहले चावल को साफ कर कुछ देर के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
- अब बादाम, काजू और मखाने के टुकड़े कर लें। अब एक बर्तन में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब दूध में पहला उबाल आ जाए तो भिगोए हुए चावल को दूध में डालकर करछी की मदद से अच्छी तरह से मिला दें।
- दूध चावल को 7-8 मिनट तक मीडियम आंच पर पकने दें जिससे चावल अच्छी तरह से पक जाएं।
- इसके बाद गैस की फ्लेम धीमी कर इसमें इलायची पाउडर और चीनी मिक्स कर दें।
- 1-2 मिनट तक और पकाने के बाद इसमें किशमिश, काजू, बादाम और मखाने डाल दें।
- अब बर्तन को ढककर खीर को 5 मिनट तक धीमी आंच पर और पकने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें। तैयार है शाही खीर।

ये भी पढ़े :

# गुजराती डिश खांडवी की पूरे देश में है धूम, बच्चे-बड़ों सब पर चला देती है अपने टेस्ट का जादू #Recipe

# जयपुर सहित 7 हवाई अड्‌डों को ई-मेल के जरिये मिली बम से उड़ाने की धमकी

# 139 साल की हुई कांग्रेस, पार्टी मुख्यालय में खड़गे ने फहराया पार्टी का झंडा

# भारत ने पाकिस्तान से की पुलवामा और मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग

# 4115.56 करोड़ के खर्च के बाद वैश्विक पटल पर नए अंदाज व रंग रूप में नजर आएगा अयोध्या धाम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com