व्रत के लिए फलाहार में बनाएं साबूदाना रिंग्स, कम वक्त में ऐसे करे तैयार; Recipe

By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 Feb 2023 11:51:19

व्रत के लिए फलाहार में बनाएं साबूदाना रिंग्स, कम वक्त में ऐसे करे तैयार; Recipe

आमतौर पर उपवास में साबूदाना खिचड़ी को फलाहार के तौर पर लिया जाता है, लेकिन आप चाहें तो साबूदाना से अन्य टेस्टी आइटम्स भी बना सकते हैं। उनमें ही से एक है साबूदाना रिंग्स। पारंपरिक साबूदाना खिचड़ी और साबूदाना वड़े के बजाय आप साबूदाना रिंग्स को भी फलाहार के तौर पर ट्राई कर सकते हैं। स्वाद में लाजवाब साबूदाना रिंग्स बनाने में भी आसान हैं और कम वक्त में ही बनकर तैयार भी हो जाते हैं। तो चलिए बिना वक्त गवाएं तुरंत जानते है साबूदाना रिंग्स बनाने की रेसिपी के बारे में...

sabudana rings recipe in hindi,sabudana rings recipe,vrat recipe,sabudana recipe,recipe in hindi

साबूदाना रिंग्स बनाने के लिए सामग्री

साबूदाना - 1 कप
उबले आलू - 1 कप
अदरक कद्दूकस - 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च कटी - 1-2 टी स्पून
हरा धनिया - 2 चम्मच
भुने मूंगफली दाने कुटे- 1/2 कप
प्रोटीन पाउडर (या बेसन) - 2 चम्मच (वैकल्पिक)
नींबू रस - 1 टी स्पून
जीरा - 1/2 टी स्पून
तेल - तलने के लिए
काला नमक - स्वादानुसार

sabudana rings recipe in hindi,sabudana rings recipe,vrat recipe,sabudana recipe,recipe in hindi

साबूदाना रिंग्स बनाने का तरीका

- साबूदाना रिंग्स बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाना को साफ कर पानी में भिगो दें। 2-3 घंटे तक भीगने से साबूदाना अच्छी तरह से नरम होकर फूल जाते हैं।
- इसके बाद आलू को उबाल लें और उनके छिलके उतार लें।
- अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें भिगोए हुए साबूदाना को डाल दें।
- इसके बाद आलू को अच्छी तरह से मैश करते हुए मिक्सिंग बाउल में डाल दें।
- अब साबूदाना और आलू को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण में कद्दूकस अदरक, कटा हुई हरी मिर्च, कटा हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, जीरा, नींबू रस, कुटे मूंगफली के दाने डालकर सभी को अच्छी तरह से मैश कर लें।
- अब इस मिश्रण को हाथों में लेकर गोल-गोल करते हुए रिंग्स का शेप दें।
- अब एक नॉनस्टिक पैन में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें।
- जब तेल गर्म हो जाए तो तैयार किए हुए साबूदाना रिंग्स को कड़ाही में डालें और उन्हें तब तक डीप फ्राई करें जब तक कि साबूदाना रिंग्स का कलर गोल्डन ब्राउन होकर वे क्रिस्पी न हो जाएं।
- इस तरह टेस्टी साबूदाना रिंग्स बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# मुरमुरे का उपमा: बनाने में आसान और टेस्ट में भी लाजावाब, आज ही करें इस मजेदार डिश को ट्राई; Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com