व्रत में फलाहारी कचौड़ी खाकर खुश हो जाएंगे आप, ऐसे बना सकते हैं ये स्वादिष्ट डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 24 July 2023 3:35:06

व्रत में फलाहारी कचौड़ी खाकर खुश हो जाएंगे आप, ऐसे बना सकते हैं ये स्वादिष्ट डिश #Recipe

सावन का महीना शिवभक्तों को समर्पित होता है। इस दौरान श्रद्धालु सोमवार का व्रत रख भगवान को प्रसन्न करते हैं। व्रत में लोग अन्न खाने के बजाय फलाहारी खाने को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में सिंघाड़े के आटे से बनी कोई भी डिश काफी पसंद की जाती है। यह आटा कचौड़ी बनाने में भी काम लिया जा सकता है। कचौड़ी निश्चित तौर पर भूख तो शांत करती ही है, साथ ही यह काफी स्वादिष्ट होने से आपके मन को भी भा जाएगी। आज हम आपको ये कचौड़ी बनाने की आसान विधि बताएंगे।

singhare ke atte ki kachori,singhare ke atte ki kachori recipe,kuttu ke atte ki kachori,recipe of singhare ke atte ki kachori ingredients

सामग्री (Ingredients)
1 कप सिंघाड़े (या कूटू) का आटा
4 उबले हुए आलू
1 हरी मिर्च
1 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ) अदरक
आधी छोटी चम्मच काली मिर्च
एक चौथाई छोटी चम्मच अमचूर
स्वादानुसार सेंधा नमक
तलने के लिए तेल या घी

singhare ke atte ki kachori,singhare ke atte ki kachori recipe,kuttu ke atte ki kachori,recipe of singhare ke atte ki kachori ingredients

विधि (Recipe)

- सबसे पहले सिंघाड़े का आटा गूंथ लें। इसके लिए आटे को अच्छी तरह छानकर एक कटोरी में निकाल लें। चाहें तो व्रत वाला सेंधा नमक मिला सकते हैं।
- धीरे-धीरे पानी डालते हुए टाइट आटा गूंथ लें। आटे को ढककर सेट होने के लिए रख दें।
- अब आलू धो लें। कुकर में 2 ग्लास पानी और इन आलुओं को डालकर 3 सीटी लगाएं। आलू उबलकर तैयार हो जाएंगे।
- कुकर का प्रेशर निकल जाए तो ढक्कन खोलें और आलुओं को छलनी में छान लें। आलू छीलकर कद्दूकस से मैश करके एक थाली में रख लें।
- आलू के मिश्रण में सेंधा नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया व बारीक कटा अदरक मिक्स कर लें।
- इसमें काली मिर्च और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स कर लें।
- आटे से छोटी-छोटी लोई बना लें और कढ़ाही में तेल डालकर गैस पर गरम होने के लिए रख दें।
- कचौड़ियों में आलू भरकर हल्के हाथों से बेल लें। तेल में कचौड़ियों को सुनहरा होने तक तलें।

ये भी पढ़े :

# क्यों आता है मांसपेशियों में खिंचाव, इन आसान घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

# शरीर के लिए फायदेमंद होता है दूध और केला, पुरुष नपुंसकता को करता है दूर

# हीलिंग जर्नी पर निकलीं सामंथा के इस लुक पर फिदा हुए फैंस, इस एक्ट्रेस के साथ हुआ साइबर फ्रॉड

# दीपिका पादुकोण हुईं ट्रोल, दीपिका चिखलिया ने किए रामलला के दर्शन, दीपिका कक्कड़ ने दिखाया बेटा

# श्रवण मास में ऐसे करें शिव पूजा, होगी हर मनोकामना पूरी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com