राजभोग : देश के हर हिस्से में पहुंच चुकी है यह बंगाली मिठाई, इस त्योहार आप भी घर पर करें ट्राई #Recipe

By: RajeshM Sun, 15 Oct 2023 4:14:41

राजभोग : देश के हर हिस्से में पहुंच चुकी है यह बंगाली मिठाई, इस त्योहार आप भी घर पर करें ट्राई #Recipe

कोई भी त्योहार या खुशी का अवसर हो, मुंह मीठा करना तो बनता है। मीठे के बगैर हर जश्न फीका नजर आता है। पूरे भारत में इतनी तरह की मिठाइयां बनती हैं कि आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। आज हम बात कर रहे हैं बंगाली मिठाई राजभोग की। राजभोग पर भले ही बंगाल का टैग लग रखा है, लेकिन मौजूदा दौर में यह हर जगह पहुंच चुकी है। लोग इसके स्वाद पर मर मिटते हैं। यह पनीर से बनाई जाती है। इसे बनाना भी काफी आसान है। अगर आप इस त्योहार घर में ही कोई नई स्वीट डिश ट्राई करना चाह रहे हैं तो राजभोग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी को फॉलो कर आप स्वादिष्ट राजभोग बनाने में सफल रहेंगे।

rajbhog,rajbhog ingredients,rajbhog recipe,rajbhog bengali sweet dish,rajbhog home,rajbhog delicious,rajbhog festival

सामग्री (Ingredients)

पनीर – 200 ग्राम
मैदा – 1 टेबल स्पून
पानी – 2 कप
चीनी – 1/2 किलो
गोल्डन फूड कलर – 1/4 टी स्पून
केसर – 1/8 टी स्पून
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
बादाम (हल्के उबालकर छीले) – 8
पिस्ता (हल्के उबालकर छीले) – 8

rajbhog,rajbhog ingredients,rajbhog recipe,rajbhog bengali sweet dish,rajbhog home,rajbhog delicious,rajbhog festival

विधि (Recipe)

- सबसे पहले केसर को इलायची पाउडर, पिस्ता और बादाम के साथ में मिला दें।
- फिर चीनी और पानी को मध्यम आंच पर रखें और इसे लगातार चलाते रहें जब तक की यह पूरी तरह न घुल जाए।
- अब मैदा और पनीर एक साथ मिक्स करें जब तक यह स्मूद न हो जाए।
- इस मिश्रण को 7 से 8 भागों में गोलाकार में पतला करें। अब इसमें ड्राई फ्रूट्स का मिश्रण रखें और इसकी गोलाकार बॉल बना लें।
- इस बीच जब चीनी पानी में पूरी तरह से घुल जाए तो उसमें फूड कलर डाल दें और गैस की आंच तेज कर दें।
- अब इसमें पनीर बॉल्स को डाल दें। तेज आंच पर इसे 15 से 20 मिनट तक पकाएं।
- इस दौरान हर 5 मिनट में इसमें पानी डालें जिससे चीनी गाढ़ी न हो पाए। अब इसे ठंडा करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# उर्वशी रौतेला का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ गुम, अब मांगी मदद

# सिक्किम में बाढ़ से नुकसान, NGT ने तीस्ता-III बांध टूटने पर जारी किया नोटिस

# 2 News : ‘सिंघम अगेन’ से दीपिका का फर्स्ट लुक आउट, राजवीर ने बताया पिता से जुड़ी अफवाहों से क्या होता था असर

# राजस्थान में 30 स्थानों पर चुनाव लडेगी अजय सिंह चौटाला की जेजेपी पार्टी, गठबंधन के लिए भाजपा से बातचीत जारी

# Navratri 2023: मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने के लिए नवरात्रि के 9 दिन में पहनें इन रंगों के कपड़े, हर मनोकामना होगी पूरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com