झटपट तैयार हो जाता है एगलैस वनीला केक, बच्चे हो या बड़े खास मौके पर सबको खिलाकर कर दें खुश #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 18 Nov 2023 4:29:10

झटपट तैयार हो जाता है एगलैस वनीला केक, बच्चे हो या बड़े खास मौके पर सबको खिलाकर कर दें खुश #Recipe

इन दिनों देखा जाता है कि छोटे-बड़े किसी के भी जन्मदिन पर केक काटने का चलन है। केक खुशियों के और भी कई अवसरों पर काम आता है। केक में कई प्रकार की वैरायटी होती है। सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है। आज हम आपको घर में ही एगलेस वनीला केक बनाने की आसान रेसिपी बताएंगे, जिससे आपको इसे बाहर से लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे प्रेशर कुकर में तैयार किया जा सकता है। इसका नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। खास तौर से बच्चे तो इसके लिए मचल जाते हैं। यह शाकाहारी लोगों के लिए परफेक्ट डिश है। आइसक्रीम के साथ इसका मजा लिया जा सकता है।

eggless vanilla cake,eggless vanilla cake ingredients,eggless vanilla cake recipe,eggless vanilla cake birthday,eggless vanilla cake anniversary,eggless vanilla cake party,eggless vanilla cake tasty

सामग्री (Ingredients)

2 कप मैदा
ढाई टी स्पून बेकिंग पाउडर
1/2 कप मक्खन
डेढ़ कप कैस्टर शुगर
1/2 कप पानी
1 टी स्पून वनीला एसेंस
1/4 टी स्पून नमक
2x6 इंच गोल या चोकोर केक टिन

eggless vanilla cake,eggless vanilla cake ingredients,eggless vanilla cake recipe,eggless vanilla cake birthday,eggless vanilla cake anniversary,eggless vanilla cake party,eggless vanilla cake tasty

विधि (Recipe)

- टिन के बेस को भरने से पहले बटर पेपर लगा लें या उसे अच्छी तरह ग्रीस कर लें। उसके अंदर थोड़ी सी मैदा छिड़कें।
- एक बाउल में मैदा और बेकिंग पाउडर छलनी की मदद से छानकर अच्छी तरह मिला लें।
- इसमें नमक, चीनी, मक्खन, पानी और वनीला एसेंस डालकर चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इसमें दही डालकर अच्छे से फेंटे ताकि एक स्मूद बैटर तैयार हो जाए।
- बैटर (घोल) में किसी तरह लम्पस (गांठें) न रहें। इसके बाद बैटर को केक टिन में डालें।
- प्रेशर कुकर को गरम करें। कुकर को बिना सीटी लगाएं 3-4 मिनट तेज आंच पर गरम करें।
- उसके बाद इसमें केक के टिन को रखें। कुकर को बिना सीटी लगाएं बंद करें।
- आंच को धीमी कर केक को 30 मिनट तक पकाएं। केक ठंडा होने पर सभी लोगों को सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# मेथी का पराठा खाने को बार-बार ललचाता है जी, स्वाद के साथ सेहत से भी नहीं करता समझौता #Recipe

# 2 News : वामिका के साथ अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का, दोस्त की शादी में जयपुर पहुंचे शाहरुख के बेटे आर्यन, Videos...

# झारखंड: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, पाँच की मौत, कई घायल, दो की हालत गंभीर

# उद्धव गुट के तीन नेताओं सहित आदित्य ठाकरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बिना इजाजत किया पुल का उद्घाटन

# छठे दिन कमाई में गिरावट के बावजूद 200 करोड़ी बनी ‘टाइगर 3’, इधर-‘खिचड़ी 2’ और ‘12वीं फेल’ का हाल भी जान लें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com