पाव भाजी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, घर में ऐसे बनाई जा सकती है ये टेस्टी डिश #Recipe

By: RajeshM Mon, 02 Oct 2023 3:38:22

पाव भाजी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, घर में ऐसे बनाई जा सकती है ये टेस्टी डिश #Recipe

अक्सर देखा जाता है कि लोग घर में रोजाना लगभग एक जैसा खाना खाकर पक जाते हैं। ऐसे में वे बाहर जाकर चटपटा और मसालेदार खाना पसंद करते हैं। पाव भाजी एक ऐसी रेसिपी है, जिस पर अधिकतर खाने के शौकीन जान छिड़कते हैं। इसका टेस्ट सबको अपनी ओर आकर्षित करता है। इसे सब खुश होकर खाते हैं। आज हम आपको इसकी आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे स्वादिष्ट पाव भाजी का आनंद ले सकें। बच्चों को तो ये ज्यादा ही भाती है। इसमें आप कई सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमारी सलाह है कि आप नॉर्मल ब्रेड की जगह मल्टीग्रेन ब्रेड या पाव का इस्तेमाल करें।

pav bhaji,pav bhaji ingredients,pav bhaji recipe,pav bhaji homemade,pav bhaji delicious dish,pav bhaji spicy,pav bhaji home,pav bhaji stalls,pav

सामग्री (Ingredients)

2 पैकेट पाव
1 कप बारीक कटा प्याज
1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
आधा कप बारीक कटी गाजर
आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
आधा चम्मच धनिया पाउडर
2 चम्मच पाव भाजी मसाला
आधा चम्मच गरम मसाला
आधा चम्मच चाट मसाला
आधा कप टोमेटो प्यूरी या टमाटर का पेस्ट
5-6 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
आधा कप बारीक कटी या कद्दूकस की हुई लौकी
आधा कप शिमला मिर्च
2 उबले हुए आलू
बटर, देसी घी या मक्खन
स्वादानुसार नमक

pav bhaji,pav bhaji ingredients,pav bhaji recipe,pav bhaji homemade,pav bhaji delicious dish,pav bhaji spicy,pav bhaji home,pav bhaji stalls,pav

विधि (Recipe)

- सबसे पहले भाजी तैयार करें। भाजी बनाने के लिए एक कड़ाही या पैन को गैस पर रखें।
- मक्खन, बटर या देसी घी डाल कर गरम करें। इसमें बारीक कटा प्याज डालें।
- प्याज जब सुनहरा भूरा हो जाए तो उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट और टमाटर की प्यूरी डालकर भूनें।
- अब इसमें हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालें। इसमें लौकी, बारीक कटी गाजर और धनिया पाउडर डालकर मिक्स करें।
- इसमें उबले हुए आलू भी मैश कर दें। अब इसमें स्वादानुसार नमक और पाव भाजी मसाला डालें।
- इसमें पानी डालें और पकने दें। चाहें तो गाजर और लौकी को पहले अलग पैन में उबाल सकते हैं।

- इससे भाजी जल्दी बनेगी। भाजी को बीच-बीच में चलाएं। इसमें गरम मसाला और चाट मसाला डालें और भाजी पक जाने पर गैस बंद कर दें।
- अब पाव के लिए तवे को गैस पर रखें। गरम तवे पर घी या मक्खन डालें।
- इसके बाद पाव को बीच में से काट कर तवे पर रख दें। आप चाहें तो इसके ऊपर चाट मसाला या पाव भाजी मसाला छिड़क सकते हैं।
- पाव को अच्छे से सेंक लें। गरम पाव के साथ भाजी सर्व करें।
- भाजी के ऊपर बारीक कटा प्याज-टमाटर, कद्दूकस किया हुआ पनीर और बारीक कटा हरा धनिया सजा सकते हैं।
- इसके ऊपर नींबू का रस भी डालें। इसके साथ चटनी और अचार भी सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : ये है ‘फुकरे 3’, ‘चंद्रमुखी 2’, ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘जवान’ की कमाई, देखें-इलियाना का बेटा

# पेरिस फैशन वीक : ऐश्वर्या ने दिया फ्लाइंग किस, आंख भी मारी, नव्या नवेली नंदा ने पहली बार किया रैम्प वॉक

# शाहरुख खान की हीरोईन बनीं दूसरी बार दुल्हनियां, बॉयफ्रेंड के साथ किया निकाह, वीडियो हो रहे वायरल

# मणिपुर हिंसा: NIA ने किया खुलासा, विदेशी उग्रवादियों ने रची थी हिंसा की साजिश

# बसों में सवार होकर मनरेगा का पैसा लेने दिल्ली पहुँच रहे TMC कार्यकर्ता, झारखण्ड में हुआ हादसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com