Recipe: शाम को मन कर रहा हैं कुछ चटपटा खाने का तो यूं तुरंत तैयार करे पपड़ी चाट

By: Nupur Rawat Wed, 10 Mar 2021 5:56:28

Recipe: शाम को मन कर रहा हैं कुछ चटपटा खाने का तो यूं तुरंत तैयार करे पपड़ी चाट

रोज रोज शाम के नाश्ते में वही फिटनेस की चीज़े खाकर बोर हो जाते है तो कुछ अच्छा चटपटा खाने का मन करता है जो ज्यादा सेहत के लिए हानिकारक भी नहीं हो। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही चीज़ लाए है जो सेहत के लिए भी सही है और खाने में भी स्वादिष्ट, चटपटी है उसका नाम है पपड़ी चाट। जो सेहत के प्रति हमेशा सावधान रहने वालों के लिए अच्छा है और वो इसे आसानी से खा सकते हैं। तो चलिए जानें पापड़ी चाट बनाने की आसान सी रेसिपी।

papdi chaat recipe,how to make papdi chaat,papdi chaat,hunger struck,food ,पपड़ी चाट रेसिपी

पापड़ी चाट की सामग्री

एक कप मक्के का आटा
एक चौथाई कप मैदा
एक बड़ा चम्मच हरी चटनी
एक बड़ा चम्मच सोंठ
एक उबला आलू
एक हरी प्याज कटी हुई
धनियापत्ती कटी हुई
लालमिर्च पाउडर
तलने के लिए तेल
नमक स्वादानुसार

papdi chaat recipe,how to make papdi chaat,papdi chaat,hunger struck,food ,पपड़ी चाट रेसिपी

बनाने की विधि:

# मक्के के आटे और मैदे को छान कर नमक और तेल डालकर गूंथ लें।

# इसे पतला बेल कर तिकोने आकार में काट लें। गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें।

# इसके बाद इसे टिश्यू पेपर पर निकालकर अतिरिक्त तेल सुखा लें।

# अब एक प्लेट में इन कुरकुरी पापड़ी को निकालकर इसके ऊपर कटा हुआ प्याज, टमाटर व आलू डालें।

# ऊपर से दही, चटनी, सोंठ और धनियापत्ती, हरी मिर्च और नमक डालकर सर्व करें।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com