फास्ट फूड से कई गुना अच्छी है पालक पुदीना सेव, इस नमकीन डिश को खाकर खुश हो जाएंगे बच्चे #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 07 Nov 2023 3:41:21

फास्ट फूड से कई गुना अच्छी है पालक पुदीना सेव, इस नमकीन डिश को खाकर खुश हो जाएंगे बच्चे #Recipe

इन दिनों लोगों की खान-पान की आदतें बदल गई हैं। इससे वे हेल्दी फूड की जगह फास्ट फूड ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इसमें पिज्जा, बर्गर और चिप्स जैसे फूड आइटम्स शामिल होते हैं। खास बात ये है कि बड़े तो फिर भी समझते हैं, लेकिन बच्चों को इनसे रोकना मुश्किल हो जाता है। बता दें कि ये सभी चीजें न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास पर भी बुरा असर डालती हैं। ऐसे में आप घर में ही कुछ ऐसी चीजें बनाकर रखें, जो फायदेमंद हो। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ही रेसिपी, जो है पालक पुदीना सेव। इसका स्वाद शानदार होता है और यह डिश फास्ट फूड की क्रेविंग को शांत कर देगी। यह पौष्टिक भी होती है।

palak pudina sev,palak pudina sev ingredients,palak pudina sev recipe,palak pudina sev home,palak pudina sev spicy dish,palak pudina sev delicious,palak pudina sev snacks

सामग्री (Ingredients)

2 कप - पालक
1/2 कप - पुदीना पत्ती
3 - हरी मिर्च
1 इंच - अदरक
1 कप - बेसन
1/4 कप - चावल का आटा
1 चम्मच - चाट मसाला
1 चम्मच - लाल मिर्च
स्वादानुसार नमक
तेल

palak pudina sev,palak pudina sev ingredients,palak pudina sev recipe,palak pudina sev home,palak pudina sev spicy dish,palak pudina sev delicious,palak pudina sev snacks

विधि (Recipe)

- पालक पुदीना सेव बनाने के लिए सबसे पहले पालक और पुदीने की पत्तियों को धोकर काट लें।
- इसके बाद मिक्सी में पालक, पुदीना, हरी मिर्च, अदरक और नमक डालकर अच्छी तरह पीसकरइसका स्मूथ पेस्ट बनाकर साइड में रख दें।
- अब एक दूसरे बाउल में बेसन, चावल का आटा आदि सभी सामग्रियों को डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- फिर इसमें धीरे-धीरे पालक का मिश्रण डालें और एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
- सेव बनाने के लिए सेव के सांचे में तेल लगाकर रख दें ताकि सेव चिपकने से बच जाए।
- अब एक कड़ाही में तेल गरम करके सांचे में मिश्रण को धीरे-धीरे डालकर सेव को अच्छी तरह से फ्राई कर लें। तैयार है पालक-पुदीने की सेव।

ये भी पढ़े :

# वायु प्रदूषण को लेकर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, 5 राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी को आदेश तुरन्त लगाएं पराली जलाने पर रोक

# सारा ने 2 हफ्ते में घटाई पेट की चर्बी, शेयर की Photos, शुभमन के साथ नाम जोड़ने पर एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

# 2 News : भारती का ससुराल-मायका अब एक ही बिल्डिंग में, आइरा ने नुपुर के साथ शेयर की प्यारी तस्वीरें

# 2 News : आदर के साथ रिलेशनशिप पर बोलीं तारा, आलिया ने लाडली राहा के पहले जन्मदिन पर दिखाई झलक

# महुआ के खिलाफ हो सकती है सख्त कार्रवाई, कमेटी ने बुलाई 9 नवम्बर को बैठक

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com