नवरात्रि स्पेशल : झटपट बनती हैं साबूदाने की स्वादिष्ट खीर #Recipe
By: Ankur Wed, 21 Apr 2021 08:16:27
नवरात्रि का आज अंतिम दिन हैं और आज के व्रत का महत्व बहुत होता हैं। व्रत के दौरान फलाहार में अगर आप मीठे की चाहत रखते हैं तो साबूदाने की स्वादिष्ट खीर का स्वाद ले सकते हैं जिसे बनाना बहुत आसान हैं और यह झटपट तैयार भी हो जाती हैं। तो आइये जानते हैं इसे बनाने की Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 50 ग्राम साबूदाना (आधे घंटे तक भिगोया हुआ)
- 1 लीटर दूध
- 4 टेबलस्पून शक्कर
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- चुटकीभर केसर (आधा कप पानी में घोला हुआ)
- 50 ग्राम पिस्ता (कटा हुआ)
बनाने की विधि
- एक पैन में दूध डालकर उबाल लें।
- साबूदाना डालकर लगातार चलाते हुए 7-8 मिनट तक उबाल लें।
- शक्कर और इलायची पाउडर डालकर लगातार चलाते हुए 3 मिनट तक उबाल लें।
- ठंडा होने पर केसर का घोल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- कटे हुए बादाम और पिस्ते से सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# नवरात्रि स्पेशल : व्रत में भी ले सकते हैं चटपटा स्वाद, बनाए रागी पापड़ी चाट #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : उपवास के दौरान लें कुट्टू डोसा का मजेदार स्वाद #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : केले के करारे चिप्स बढ़ाएंगे व्रत का मजा #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : शाही काजू मखाना के साथ खोलें अपना व्रत #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : फलाहार को स्पेशल बनाएगा साबूदाना डोसा, देगा चटपटा स्वाद #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : आलू-पनीर के कोफ्ते के साथ खोलें अपना व्रत #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : कच्चे केले की टिक्की बढ़ाएगी व्रत का मजा #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के लिए बनाए जीरेवाले आलू की सब्ज़ी #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : भोग में करें कद्दू की बर्फी का इस्तेमाल, फलाहार के लिए भी उत्तम #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : साबूदाना वड़ा को करें फलाहार में शामिल, चटपटा स्वाद बनाएगा दीवाना