नवरात्रि स्पेशल : फलाहार को स्पेशल बनाएगा साबूदाना डोसा, देगा चटपटा स्वाद #Recipe

By: Ankur Sat, 17 Apr 2021 08:18:37

नवरात्रि स्पेशल : फलाहार को स्पेशल बनाएगा साबूदाना डोसा, देगा चटपटा स्वाद #Recipe

नवरात्रि के व्रत जारी हैं जिसमें फलाहार के दौरान साबूदाना से बने व्यंजन भी ग्रहण किए जाते हैं। आपने साबूदाना की खिचड़ी, वड़ा और थालीपीठ का स्वाद तो चखा ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी साबूदाना डोसा का स्वाद चखा हैं जिसका चटपटापण आपके फलाहार को स्पेशल बनाएगा। आज इस कड़ी में हम आपके लिए साबूदाना डोसा बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

आवश्यक सामग्री

- आधा कप साबूदाना (भिगोया हुआ)
- 1/4 कप राजगिरा का आटा
- 2 टेबलस्पून कुट्टू का आटा
- 2 टेबलस्पून दही
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- सेंकने के लिए तेल

फिलिंग के लिए सामग्री

- 3 आलू (उबले व मैश किए हुए)
- थोड़े-से करीपत्ते
- आधा टीस्पून जीरा
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- 1-2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 1 टेबलस्पून तेल

sabudana dosa recipe,recipe,recipe in hindi,navratri special recipe ,साबूदाना डोसा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, नवरात्रि स्पेशल रेसिपी

घोल बनाने की विधि

- एक मिक्सर में भिगोया हुआ साबूदाना और दही डालकर पीस लें।
- इस घोल में राजगिरे का आटा, कुट्टू का आटा और नमक डालकर गाढ़ा घोल बनाएं।

फिलिंग बनाने की विधि

- पैन में तेल गरम करके जीरा और करीपत्ते का छौंक लगाएं।
- बची हुई सारी सामग्री डालकर 1-2 मिनट तक भून लें फिर आंच से उतार लें।
- डोला बनाने के लिए नॉनस्टिक पैन में थोड़ा-सा तेल लगाकर 1 टेबलस्पून साबूदाने का घोल फैलाएं और धीमी आंच पर सेंक लें।
- आलू की सब्ज़ी बीच में रखकर फोल्ड करें।
- दोनों तरफ़ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें।
- मूंगफली की चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# नवरात्रि स्पेशल : आलू-पनीर के कोफ्ते के साथ खोलें अपना व्रत #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : कच्चे केले की टिक्की बढ़ाएगी व्रत का मजा #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के लिए बनाए जीरेवाले आलू की सब्ज़ी #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : भोग में करें कद्दू की बर्फी का इस्तेमाल, फलाहार के लिए भी उत्तम #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : साबूदाना वड़ा को करें फलाहार में शामिल, चटपटा स्वाद बनाएगा दीवाना

# नवरात्रि स्पेशल : केसर सीताफल फिरनी के साथ लगाएं मां को भोग #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com