नवरात्रि स्पेशल : उपवास के दौरान लें कुट्टू डोसा का मजेदार स्वाद #Recipe
By: Ankur Tue, 20 Apr 2021 07:29:47
नवरात्रि का पावन पर्व जारी हैं जिसमें आज अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा का पूजन किया जाता हैं और उपवास रखा जाता हैं। लेकिन लंबे समय से उपवास में एक सा भोजन बोरियत लाने लगता हैं। ऐसे में कुछ अलग की चाहत रखते हैं तो आप कुट्टू डोसा का मजेदार स्वाद ले सकते हैं जिसे बनाना बेहद आसान हैं और यह लजीज स्वाद देता हैं। तो आइये जानते हैं कुट्टू का डोसा बनाने की Recipe के बारे में।
फिलिंग के लिए सामग्री
- 4 आलू (उबले और मैश किए हुए)
- सेंधा नमक
- लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
- 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
- देसी घी आवश्यकतानुसार
डोसा बनाने की सामग्री
- 4 टेबलस्पून कुट्टू का आटा
- 1 अरबी (उबली और मैश की हुई)
- सेंधा नमक लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
- आधा टीस्पून अजवायन
- 2-3 हरी मिर्च (कटी हुई)
- सेंकने के लिए घी
फीलिंग बनाने की विधि
- एक पैन में घी गरम करके अदरक का पेस्ट डालकर भून लें।
- बची हुई सारी सामग्री 3-4 मिनट तक भून लें।
डोसा बनाने की विधि
- एक बाउल में सारी सामग्री और थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं।
- नॉन स्टिक पैन में घी लगाकर घोल डालें।
- कुछ देर इसे पकने दें और किनारों पर थोड़ा घी लगाकर पलट लें और दूसरी तरफ से भी सेंक लें।
- बीच में फीलिंग रखकर डोसे को मोड़ दें।
- फलाहारी पुदीने या मीठी दही के साथ डोसे को सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# नवरात्रि स्पेशल : केले के करारे चिप्स बढ़ाएंगे व्रत का मजा #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : शाही काजू मखाना के साथ खोलें अपना व्रत #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : फलाहार को स्पेशल बनाएगा साबूदाना डोसा, देगा चटपटा स्वाद #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : आलू-पनीर के कोफ्ते के साथ खोलें अपना व्रत #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : कच्चे केले की टिक्की बढ़ाएगी व्रत का मजा #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के लिए बनाए जीरेवाले आलू की सब्ज़ी #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : भोग में करें कद्दू की बर्फी का इस्तेमाल, फलाहार के लिए भी उत्तम #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : साबूदाना वड़ा को करें फलाहार में शामिल, चटपटा स्वाद बनाएगा दीवाना
# नवरात्रि स्पेशल : केसर सीताफल फिरनी के साथ लगाएं मां को भोग #Recipe