नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान उठाए स्वाद और सेहत से भरपूर केसर लस्सी का मजा #Recipe

By: Ankur Wed, 21 Apr 2021 08:25:51

नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान उठाए स्वाद और सेहत से भरपूर केसर लस्सी का मजा #Recipe

नवरात्रि के इस अंतिम दिन पर व्रत रखना कोई आसान काम नहीं हैं क्योंकि गर्मियां अपना असर दिखा रही हैं। गर्मियों के दिनों में भूखा रहना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्वाद और सेहत से भरपूर केसर लस्सी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका व्रत के दौरान भी सेवन किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप दही (घर का बनाया हुआ)
- 1/4 कप केसर का पानी
- 2 चम्मच शक्कर
- चुटकी भर इलाइची पाउडर

kesar lassi recipe,recipe,recipe in hindi,navratri special recipe ,केसर लस्सी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, नवरात्रि स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले आप गुनगुने पानी में केसर को मिलाकर उसे थोड़ी देर के लिए रख दें।
- इस तरह से केसर का पानी तैयार करें।
- इसके बाद एक मिक्सिंग जार में दही, इलायची पाउडर और शक्कर डालें।
- आप या तो इसे हाथ से मथ सकते हैं या फिर आप ब्लेंडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- अगर आप ब्लेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये काफी फ्रॉथी बनेगी।आप इसे आसानी से पी सकते हैं।
- सभी चीजों का अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद इसमें केसर का पानी एड करें और फिर से मिक्स करें।
- अब इसे एक अच्छे से गिलास में सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# नवरात्रि स्पेशल : झटपट बनती हैं साबूदाने की स्वादिष्ट खीर #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : व्रत में भी ले सकते हैं चटपटा स्वाद, बनाए रागी पापड़ी चाट #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : उपवास के दौरान लें कुट्टू डोसा का मजेदार स्वाद #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : केले के करारे चिप्स बढ़ाएंगे व्रत का मजा #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : शाही काजू मखाना के साथ खोलें अपना व्रत #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : फलाहार को स्पेशल बनाएगा साबूदाना डोसा, देगा चटपटा स्वाद #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : आलू-पनीर के कोफ्ते के साथ खोलें अपना व्रत #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : कच्चे केले की टिक्की बढ़ाएगी व्रत का मजा #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के लिए बनाए जीरेवाले आलू की सब्ज़ी #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : भोग में करें कद्दू की बर्फी का इस्तेमाल, फलाहार के लिए भी उत्तम #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com