मुंबई के वड़ा पाव की तारीफ करते नहीं थकते लोग, इसका स्वाद सबको कर देता है मोहित #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 17 Oct 2023 3:39:10

मुंबई के वड़ा पाव की तारीफ करते नहीं थकते लोग, इसका स्वाद सबको कर देता है मोहित #Recipe

आपने मुंबई के फेमस स्ट्रीट फूड वड़ा पाव के बारे में खूब सुना होगा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में कई दफा इसकी तारीफ करते नजर आते हैं। यह इतना लोकप्रिय हो चुका है कि अब देश के लगभग हर कोने में पहुंच गया है। झटपट तैयार होने वाले वड़ा पाव सबको पसंद आता है। आम तौर पर लोग बाहर स्टॉल्स पर जाकर इसका मजा लेते हैं। हालांकि इसे बनाना आसान है, ऐसे में घर पर भी तैयार किया जा सकता है। यह स्वाद के मामले में और स्नैक्स से कम नहीं है। अगर हल्की भूख का एहसास हो रहा है और फटाफट कुछ टेस्टी बनाकर खाना है तो वडा पाव की रेसिपी ट्राई की जा सकती है। इसे किसी खास मौके पर नाश्ते के तौर पर भी रखा जा सकता है।

mumbai vada pav,mumbai vada pav ingredients,mumbai vada pav recipe,mumbai vada pav stall,mumbai vada pav street food,mumbai vada pav snacks,mumbai vada pav delicious

सामग्री (Ingredients)

पाव – 8
लहसुन चटनी – जरुरत के मुताबिक
उबले आलू – 5-6
हरी मिर्च कटी – 2 टी स्पून
अदरक कद्दूकस – 2 टी स्पून
कढ़ी पत्ता – 1 टेबल स्पून
राई – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
भुना धनिया – 1 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती कटी – 2 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

घोल बनाने के लिए सामग्री (Ingredients)

बेसन – 3 कप
हल्दी – 1 टी स्पून
बेकिंग सोडा – 1 टी स्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – चुटकी भर

mumbai vada pav,mumbai vada pav ingredients,mumbai vada pav recipe,mumbai vada pav stall,mumbai vada pav street food,mumbai vada pav snacks,mumbai vada pav delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आलू को उबालें और उसके छिलके उतारकर एक बर्तन में काट लें और उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें।
- अब एक कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर गरम करें।
- तेल गरम होने के बाद उसमें राई का तड़का लगाएं और फिर धनिया, कद्दूकस अदरक, कटी हरी मिर्च और कढ़ी पत्ता डालकर कुछ देर तक भूनें।
- इसके बाद कड़ाही में हल्दी और मैश किए आलू डालकर चम्मच की मदद से मिक्स करें।
- कुछ देर तक मिश्रण को भूनने के बाद उसमें नमक और बारीक कटा हरा धनिया डालें।
- अब 1-2 मिनट तक मिश्रण और पकाएं फिर गैस बंद कर दें और मिक्सचर ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
- अब एक गहरे तले वाला बर्तन लें और उसमें बेसन डालें।
- इसमें हल्दी और चुटकीभर नमक डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए मीडियम थिकनेस वाला घोल तैयार कर लें।
- अब घोल में सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें।
- जब तक तेल गरम हो रहा है उस बीच आलू की स्टफिंग लेकर उसके छोटे-छोटे गोले तैयार कर लें।
- अब हर गोले को बेसन के घोल में डुबोएं और फिर कड़ाही में तलने के लिए डालें।
- जब वड़े सुनहरे भूरे हो जाएं तो कड़ाही से निकाल लें। इसी तरह सारे वड़े तैयार कर लें।
- अब एक पाव लें और उस पर लहसुन की चटनी लगाएं और एक गरम वड़ा रख दें। इसे तली हरी मिर्च के साथ सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : प्रियंका की बेटी मालती का यह वीडियो हो रहा वायरल, आशीर्वाद लेने केदारनाथ धाम पहुंचीं जैकलीन

# 2 News : रत्ना ने नसीर के साथ रिश्ते पर की खुलकर बात, एक बार फिर पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन

# हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन पर लगा सितारों का जमावड़ा, ‘ड्रीम गर्ल’ के साथ इस गाने पर थिरकीं रेखा, Video Viral

# राजस्थान: मौसम में आया बदलाव, चला आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर

# दिल्ली-NCR में सर्दी ने दी दस्तक, आज भी हो सकती है इन राज्यों में बारिश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com