गुजरात का मोती पाक होता है बेमिसाल, फेस्टिव सीजन में घर पर इसका स्वाद लेने से न चूकें #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 17 Oct 2023 4:22:38

गुजरात का मोती पाक होता है बेमिसाल, फेस्टिव सीजन में घर पर इसका स्वाद लेने से न चूकें #Recipe

त्योहारी सीजन आ गया है। इसके साथ ही मिठाइयों के शौकीनों की खुशियां भी बढ़ गई हैं। उन्हें पता है कि अब खूब मीठा खाने को मिलेगा। अलग-अलग इलाकों की कई स्वीट डिश ऐसी हैं जो देशभर में मशहूर हो चुकी हैं। ऐसी ही एक पारंपरिक मिठाई है गुजरात का मोती पाक। वैसे तो हमेशा इसकी डिमांड रहती है, लेकिन फेस्टिव सीजन में यह काफी बढ़ जाती है। यह बेसन बर्फी है जो मावे से तैयार की जाती है। घर में आसानी से तैयार होने वाली इस मिठाई का शानदार स्वाद होता है। आप अगर बाजार की तुलना में घर की बनी मिठाइयों पर ज्यादा भरोसा करते हैं, तो यह परफेक्ट चोइस है।

gujarati moti pak,gujarati moti pak ingredients,gujarati moti pak recipe,gujarati moti pak sweet dish,gujarati moti pak home,gujarati moti pak festival,gujarati moti pak delicious,gujarati moti pak tasty

सामग्री (Ingredients)

बेसन – 3 कप
मावा (खोया) – 1/4 कप
चीनी – 2 कप
दूध – 4 टेबल स्पून
देसी घी – 2 टी स्पून
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
गुलाब जल – 1 टी स्पून
केसर – चुटकी भर
पीला फूड कलर
लाल फूड कलर

gujarati moti pak,gujarati moti pak ingredients,gujarati moti pak recipe,gujarati moti pak sweet dish,gujarati moti pak home,gujarati moti pak festival,gujarati moti pak delicious,gujarati moti pak tasty

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें बेसन डालकर डेढ़ कप पानी मिलाएं।
- अब दो अन्य बर्तन लें। एक में पीला रंग और दूसरे में लाल रंग मिक्स करते हुए गाढ़ा घोल तैयार करें।
- अब एक पैन लें और उसे मीडियम आंच में गरम करते हुए डेढ़ कप चीनी और पानी को उबाल लें।
- जब चीनी पिघलने लगे तो उसमें दूध डाल दें।
- मोती पाक बेसन की बर्फी की तरह ही बनाया जाता हैं, ऐसे में इसे बनाने के लिए तार वाली चाशनी की जरूरत होगी।
- चाशनी बनाते वक्त जब एक तार आ जाए तो गैस की फ्लेम बंद कर दें।
- अब केसर और मीठा पीला रंग की कुछ बूंदें इसमें मिलाएं।
- अब एक पैन को मीडियम आंच में रख दें और उसमें तेल गरम करें।
- तेल जब गरम हो जाए तो उसमें बेसन के पीले वाले घोल को झरिया की मदद से तेल में डालते हुए बूंदी तल लें।
- अब तैयार बूंदियों को चाशनी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- अब एक अन्य कड़ाही लें और उसमें बची हुई चीनी और पानी डालकर उबाल लें।
- जब एक तार चाशनी बनने लगे तो बूंदी का मिश्रण और मावा मिलाते हुए धीरे-धीरे कड़छी से चला दें।
- जब सभी मैटेरियल अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो उसमें इलायची पाउडर, चुटकी भर केसर, थोड़ा सा घी और गुलाब जल डालकर मिला दें।
- अब दो मिनट बाद आंच को बंद कर दें और ट्रे लें उस पर घी लगाकर चिकना कर दें।
- फिर तैयार मिश्रण को ट्रे में एक समान फैला दें। अब इस मोती पाक को कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें जिससे यह जम जाए।
- अब चाकू की मदद से इसे पसंद के आकार में या फिर चौकोर काट लें। तैयार है मोती पाक।

ये भी पढ़े :

# मुंबई के वड़ा पाव की तारीफ करते नहीं थकते लोग, इसका स्वाद सबको कर देता है मोहित #Recipe

# 2 News : करीना की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पोस्टर रिलीज, सलमान ने शेयर किया इमरान का ‘टाइगर 3’ लुक

# 2 News : 6 साल बाद पति, बेटे व बेटी के साथ दिखीं ‘दयाबेन’, एयरपोर्ट पर काजोल के सामने गिरा फोटोग्राफर, Video...

# बिहार : मालगाड़ी के 4 पहिए पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा, 6 दिन में दूसरी बड़ी घटना

# World Cup 2023: आस्ट्रेलिया ने दर्ज की पहली जीत, श्रीलंका को मिली लगातार तीसरी हार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com