घर में बनी मटर कचौड़ी खाकर भूल जाएंगे बाहर का स्वाद, सर्दी में लें इस गरमागरम डिश का मजा #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 11 Jan 2024 4:01:51

घर में बनी मटर कचौड़ी खाकर भूल जाएंगे बाहर का स्वाद, सर्दी में लें इस गरमागरम डिश का मजा #Recipe

बाजार में कचौड़ियों की कई वैराइटी मिलती है। मूंग दाल कचौड़ी, आलू कचौड़ी, प्याज कचौड़ी सहित इसकी लंबी सूची है। इनमें मटर कचौड़ी का स्वाद भी काफी स्पेशल है। वैसे भी अभी सर्दी का मौसम है और मटर की जबरदस्त आवक है। ऐसे में घर में भी इस नमकीन डिश को ट्राई किया जा सकता है। ताजे मटर से बनने वाली कचौड़ी का स्वाद एकदम निराला होता है। इसे खाने के बाद आप बाहर की कचौड़ी को भूल जाएंगे। यह बहुत लजीज होती है और छोटे-बड़ों सबको पसंद आती है। हमारा कहना है कि इस बार आप मटर का इस्तेमाल किसी और चीज में करने के बजाय कचौड़ी में करके देखें। यह डिश निश्चित तौर पर संतुष्ट कर देगी।

matar ki kachori recipe,delicious peas-stuffed kachori,how to make matar kachori at home,homemade kachori with peas filling,north indian kachori recipe,spicy peas kachori steps,indian street food snacks,easy matar kachori preparation,traditional kachori with peas,quick and tasty matar kachori

सामग्री (Ingredients)

हरे मटर के दाने : 2 कप
आटा : 2 कप
मैदा : 1 कप
अदरक कटी : 1 टी स्पून
हरी मिर्च बारीक कटी : 3
हींग : 1 चुटकी
तेल
नमक : स्वादानुसार

matar ki kachori recipe,delicious peas-stuffed kachori,how to make matar kachori at home,homemade kachori with peas filling,north indian kachori recipe,spicy peas kachori steps,indian street food snacks,easy matar kachori preparation,traditional kachori with peas,quick and tasty matar kachori

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें आटा और मैदा छान लें।
- अब आटे में दो चम्मच तेल और नमक डालकर दोनों हाथों से अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- इसके बाद थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालते हुए नरम आटा गूंथ लें।
- अब आटे को ढककर लगभग 20 से 30 मिनट के लिए अलग रख दें। इसके बाद भरावन तैयारकरने का काम शुरू करें।
- सबसे पहले गैस पर पानी गरम करें और उसमें मटर के दाने डालकर उन्हें अच्छी तरह से उबाल लें।
- 5-6 मिनट में मटर अच्छी तरह से उबल जाएंगे। इसके बाद गैस बंद कर मटर का सारा पानी निकाल लें।
- इसके बाद उबली हुई मटर, अदरक और हरी मिर्च लें और सभी को मिक्सी में डालकर दरदरा पेस्ट तैयार कर लें।
- ध्यान रहें कि इस मिश्रण का महीन पेस्ट नहीं बनाना है। अब एक कड़ाही में तेल गरम करें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें हींग डालकर तड़का लगाएं।
- इसके बाद तैयार किया हुआ मटर का पेस्ट उसमें डालें और ऊपर से नमक डालकर मिक्स करदें।
- मीडियम आंच पर लगभग 5 मिनट तक इसे भूनकर गैस बंद कर दें। इसके बाद भरावन को ठंडा होने के लिए रख दें।
- कचौड़ी के लिए आटा और भरावन तैयार है। अब कड़ाही मे तेल गरम करने के लिए रख दें।
- इस बीच आटे को लें और एक बार फिर अच्छे से गूंथकर उसकी छोटी-छोटी लोई बना लें।
- इसके बाद एक लोई लेकर उसे पूड़ी जैसे बेल लें। इसके बीच में तैयार किया हुआ भरावन भरकेंऔर पूड़ी को चारों और से ऊपर की ओर पलटकर भरावन बंद कर दें।
- अब इन्हें गोल बेल लें। इसी तरह एक-एक कर सारी कचौड़ी तैयार कर लें।
- जब तक कचौड़ियां तैयार होंगी तब तक कड़ाही का तेल भी अच्छी तरह से गरम हो जाएगा।
- इसके बाद कड़ाही की क्षमता के मुताबिक कचौड़ियों को फ्राई करने के लिए उसमें डाल दें।
- अब इन्हें दोनों ओर से ब्राउन होने तक फ्राई करें। इस दौरान कचौड़ियों को बीच-बीच में पलटते भी रहें।
- अब कचौड़ियों को एक प्लेट में निकालते जाएं। तैयार है मटर की कचौड़ी। इसे चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुई भाजपा, बुलाई बैठक, भितरघात पर होगी चर्चा

# तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ दो समुदायों में धार्मिक दुश्मनी बढ़ाने पर FIR दर्ज

# नेटफ्लिक्स ने हटाई अन्नपूर्णी, बताया था भगवान श्रीराम को मांसाहारी

# गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं की गई कर्नाटक की झांकी, सरकार ने लगाए प्रतिशोध के आरोप

# राजस्थान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई स्कूली बच्चों से भरी बस, 2 मरे, 10 से ज्यादा घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com