मीठे के शौकीनों को खूब भाता है शकरकंद का हलवा, व्रत में साबित होता है बेहतरीन विकल्प #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 23 Nov 2023 4:19:20

मीठे के शौकीनों को खूब भाता है शकरकंद का हलवा, व्रत में साबित होता है बेहतरीन विकल्प #Recipe

मीठा पसंद करने वाले लोगों के लिए हलवा एक शानदार विकल्प होता है। इसका कारण है कि उन्हें घर पर समय-समय पर अलग-अलग चीजों का हलवा मिल जाता है। शकरकंद का हलवा भी खाने के शौकीनों के बीच एक अलग ही स्थान रखता है। व्रत के दौरान ज्यादातर लोग फलाहार ही लेते हैं। ऐसे में वे चाहते हैं कि यह न सिर्फ स्वादिष्ट हो बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद हो। शकरकंद का हलवा भरपूर ऊर्जा देता है। यह खाने में जितना स्वाद से भरा होता है, इसे बनाना भी उतना ही आसान है। इसे दिन में किसी भी समय बनाकर खाया जा सकता है। इसमें ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल कर और पौष्टिक बनाया जा सकता है।

shakarkand halwa,shakarkand halwa ingredients,shakarkand halwa recipe,shakarkand halwa home,shakarkand halwa sweet dish,shakarkand halwa vrat,shakarkand halwa fast,shakarkand halwa energy

सामग्री (Ingredients)

शकरकंद – 250 ग्राम
चीनी – 100 ग्राम
देसी घी – 100 ग्राम
काजू – 10
बादाम – 10
पिस्ता – 10

shakarkand halwa,shakarkand halwa ingredients,shakarkand halwa recipe,shakarkand halwa home,shakarkand halwa sweet dish,shakarkand halwa vrat,shakarkand halwa fast,shakarkand halwa energy

विधि (Recipe)

- सबसे पहले शकरकंद लें और उसे उबाल लें। जब शकरकंद उबलकर नरम हो जाएं तो उनके छिलके उतारकर एक बर्तन में रख लें।
- अब शकरकंद को अच्छी तरह से मैश कर लें। एक कड़ाही लें और उसमें घी डालकर मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब कड़ाही का घी पूरी तरह से पिघल जाए तो इसमें मैश किया हुआ शकरकंद डाल दें और अच्छे से फ्राई करें।
- अब काजू, बादाम और पिस्ता को लें और उनके छोटे-छोटे टुकड़े करके एक बाउल में अलग रख दें।
- जब शकरकंद से भीनी-भीनी खुशबू आने लगे तो उसमें स्वादानुसार चीनी डालकर करछी की मदद से अच्छे से मिक्स कर दें।
- हलवे को तब तक चलाना है जब तक कि चीनी उसमें पूरी तरह से न घुल जाए।
- इसके बाद हलवे में ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से मिक्स करें। आखिर में हलवे में इलायची पाउडर डालें और मिला दें।
- कुछ मिनट तक फ्राई करने के बाद गैस बंद कर दें। शकरकंद का हलवा बनकर तैयार है। इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।

ये भी पढ़े :

# बाजरा खिचड़ी : पौष्टिकता और स्वाद दोनों चीजों पर उतरती है खरी, बरकरार रखती है शरीर की गर्माहट #Recipe

# कार्तिक आर्यन की बर्थडे पार्टी में तारा सहित पहुंचे ये सितारे, एक्टर ने ‘आशिकी 3’ और ‘भूल भुलैया 3’ पर दी अपडेट

# नागा चैतन्य के बर्थडे पर फैंस को मिला ‘डबल गिफ्ट’, फिल्म ‘थंडेल’ का पोस्टर और ‘धूथा’ वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज

# 2 News : अनिल कपूर ने फोटो शेयर कर ‘वायु’ पर लुटाया प्यार, सारा ने कार्तिक को इस अंदाज में किया बर्थडे विश

# 2 News : ‘डंकी’ का पहला गाना आया सामने, शाहरुख ने फैंस के इन सवालों का दिलचस्प अंदाज में दिया जवाब

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com