नाश्ते में दिलचस्पी बढ़ा देता है नमकीन दलिया, छोटा हो या बड़ा स्पेशल स्वाद से सबको बना लेता है अपना #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 29 Aug 2023 3:40:41

नाश्ते में दिलचस्पी बढ़ा देता है नमकीन दलिया, छोटा हो या बड़ा स्पेशल स्वाद से सबको बना लेता है अपना #Recipe

दलिया एक पौष्टिक आहार माना जाता है जो सेहत के लिए बेहत फायदेमंद होता है। ये बिल्कुल हल्का होता है इसलिए इसे पचाना भी आसान है। यह मीठा और नमकीन दोनों तरह से बनाया जाता है। आज हम नमकीन वेजिटेबल दलिया बनाना बताएंगे। इसमें सब्जियों का प्रयोग होता है। ये बच्चों के साथ बुजुर्गों के लिए भी काफी हेल्दी होता है। इसका स्वाद भी शानदार होता है। इसे खाते ही आपका मुंह खुल जाएगा। इस दलिया को ब्रेकफास्ट के रूप में काम लिया जा सकता है। इसका मतलब है कि सुबह की शुरुआत इस लजीज व्यंजन के साथ हो गई तो समझो आपका दिन बन गया।

vegetable dalia,namkeen dalia,vegetable dalia ingredients,vegetable dalia recipe,vegetable dalia home,namkeen dalia

सामग्री (Ingredients)

दलिया – 1 कटोरी
आलू – 1
टमाटर – 1
प्याज बारीक कटा – 1
गाजर कटी – 1/2 टीस्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टीस्पून
फूलगोभी कटी – 1/2 टीस्पून
हल्दी – 1/2 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
तेल – 1 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

vegetable dalia,namkeen dalia,vegetable dalia ingredients,vegetable dalia recipe,vegetable dalia home,namkeen dalia

विधि (Recipe)

- सबसे पहले सभी सब्जियों को बारीक काट लें।
- इसके बाद दलिया को रोस्ट करने के लिए एक कड़ाही गरम कर लें और उसमें इसे भून लें।
- अब कड़ाही में तेल डालकर गरम कर लें और इसमें बारीक कटा प्याज डाल गुलाबी होने तक भून लें।
- इसके बाद इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से पका लें।
- अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला सहित अन्य मसाले डालकर 2 मिनट के लिए भूनें।
- इसके बाद इसमें सभी कटी हुई सब्जियों को डालें और अच्छे से पका लें।
- अब इसमें भुना हुआ दलिया डालें और सभी चीजों को मिक्स कर लें।
- इसके बाद इसमें लगभग सवा ग्लास या जरूरत के हिसाब से पानी डालें।
- अब इसे 15 मिनट के लिए कम आंच पर पका लें और हरे धनिये से गार्निश करें।
- नमकीन वेजिटेबल दलिया बनकर तैयार है। इसे गरमागरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# उज्जवला योजना के लाभार्थियों को होगा फायदा, 200 रुपये सस्ता मिलेगा घरेलू गैस सिलेण्डर

# जानें-‘ड्रीम गर्ल 2’ मंडे टेस्ट में पास हुई या नहीं, मजबूती से जमी है ‘गदर 2’, कृति ने नुपुर की फिल्म का पोस्टर किया शेयर

# स्कूल टीचर ने समुदाय विशेष के धर्मस्थलों को लेकर की टिप्पणी, मामला दर्ज

# SMS से मेदांता में शिफ्ट हुए रामेश्वर डूडी, ब्रेन हेमरेज के चलते हैं भर्ती

# G-20 समिट से पहले ड्रैगन की चाल, भारत के अरुणाचल प्रदेश को बताया चीन का हिस्सा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com