वेज फ्राइड राइस होते हैं बेहद लजीज, नहीं रह पाएंगे तारीफ किए बगैर, ऐसे बनेंगे रेस्टोरेंट जैसे #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 30 Aug 2023 3:33:25

वेज फ्राइड राइस होते हैं बेहद लजीज, नहीं रह पाएंगे तारीफ किए बगैर, ऐसे बनेंगे रेस्टोरेंट जैसे #Recipe

हमारे देश में खाद्य पदार्थ के रूप में गेहूं की जैसे ही चावल भी जबरदस्त लोकप्रिय है। चावल के विभिन्न व्यंजन बनाए जाते हैं। खाने के शौकीन इसे कई तरीके से खाना पसंद करते हैं। इसकी हर डिश लजीज लगती है। बहरहाल आज हम बात कर रहे हैं वेज फ्राइड राइस की। इसे बनाने में सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसे तैयार करना बेहद आसान है। कुछ ही देर में पकाकर आप इसका स्वाद ले सकते हैं। इसे खाने के बाद कोई भी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएगा। आईए जानते हैं कि घर बैठे कैसे बना सकते हैं एकदम रेस्टोरेंट जैसे फ्राइड राइस।

veg fried rice,veg fried rice ingredients,veg fried rice recipe,veg fried rice at home,restaurant like veg fried rice

सामग्री (Ingredients)

2 कटोरी चावल
1 गाजर (बारीक टुकड़ों में कटी हुई)
1/2 कटोरी बीन्स
1 कटोरी शिमला मिर्च
1 कटोरी मटर
1/2 छोटी कटोरी पनीर
2-3 हरी मिर्च (लंबी पतली कटी हुई)
7-8 कलियां लहसुन की
1 टेबल स्पून विनेगर
तेल जरूरत के अनुसार
नमक स्वादानुसार

veg fried rice,veg fried rice ingredients,veg fried rice recipe,veg fried rice at home,restaurant like veg fried rice

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक प्रेशर कुकर में पानी और चावल डालकर एक सीटी में उबाल लें और आंच बंद कर दें।
- दूसरी ओर मीडियम आंच में एक पैन में पानी गरम करने के लिए रखें।
- पानी में पहला उबाल आते ही गाजर, शिमला मिर्च और मटर डालकर इनके सॉफ्ट होने तक उबाल लें और आंच बंद कर दें।
- अब मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल गरम करने के लिए रखें।
- तेल के गरम होते ही लहसुन डालकर हल्का भूनें।
- जैसे ही लहसुन का रंग बदलता हुआ दिखे, सारी सब्जियां और पनीर डालकर हल्का भूनें।
- सब्जियों पर विनेगर डालें और 2-3 मिनट बाद इसमें चावल और ऊपर से नमक डालकर कड़छी से चलाते हुए मिक्स कर लें।
- रेस्टोरेंट स्टाइल फ्राइड राइस तैयार है। आंच बंद कर सलाद के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# ‘पुष्पा 2’ से सामने आया अल्लू का लुक, एक्टर ने वीडियो में दिखाया घर, ‘संजू बाबा’ ने बहनों के लिए ऐसे जताया प्यार

# ‘पैंसी’ सुन दुखी हो जाते थे करण, शब्द का मतलब होता है ‘गे’, रानी हर फ्राईडे पति के साथ जाती हैं...

# सनी ने बताया शाहरुख ने फोन पर क्या कहा, ‘तारा सिंह’ ने फैंस और स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी

# उरी हमले के बाद ‘रईस’ फेम माहिरा को आने लगे पैनिक अटैक, मलाइका ने ऐसे मनाया ओणम का जश्न

# मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, एक और मरा, एक घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com