शकरकंद की खीर भी जीत लेती है सबका दिल, घर पर आसानी से तैयार हो जाती है यह स्वीट डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 13 Oct 2023 4:19:55

शकरकंद की खीर भी जीत लेती है सबका दिल, घर पर आसानी से तैयार हो जाती है यह स्वीट डिश #Recipe

खीर चाहे जिस चीज की बनाई जाए, स्वादिष्ट होती है। यह अधिकतर घरों में बनने वाली पारंपरिक स्वादिष्ट स्वीट डिश है। चावल की खीर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। वैसे आज हम शकरकंद की खीर की रेसिपी बताएंगे। शकरकंद के साथ दूध और चीनी को मिलाकर बनाई जाने वाली यह खीर सबको रास आती है। यह इतनी लजीज होती है कि चाहे पेट भर जाए, लेकिन मन नहीं भरता। बच्चों के साथ बड़े भी बार-बार इसकी डिमांड करते हैं। जब भी मीठा खाने का मन करे तो इसे आजमाया जा सकता है। जल्द ही सर्दी आने वाली है और तब शकरकंद की खीर का अलग ही मजा आएगा।

shakarkand ki kheer,shakarkand ki kheer ingredients,shakarkand ki kheer recipe,shakarkand ki kheer sweet dish,shakarkand ki kheer home,chawal ki kheer,shakarkand

सामग्री (Ingredients)

1 बड़ा चम्मच घी
7 बादाम कटे हुए
5 काजू कटे हुए
4 मध्यम आकार की शकरकंद
1 लीटर दूध
4 बड़े चम्मच चीनी
4 हरी इलायची दरदरा पिसी हुई
केसर, चिरौंजी

shakarkand ki kheer,shakarkand ki kheer ingredients,shakarkand ki kheer recipe,shakarkand ki kheer sweet dish,shakarkand ki kheer home,chawal ki kheer,shakarkand

विधि (Recipe)

- सबसे पहले शकरकंद को छील लें। फिर इसे कद्दूकस से कस लें।
- एक कड़ाही में घी डालें और फिर इस कसी हुई शकरकंद को इसमें डालकर भून लें।
- इसके बाद एक बर्तन में दूध गरम करें। जब यह खूब गरम हो जाए तो इसमें चीनी डाल दें।
- इसके बाद इसमें शकरकंद डाल दें। फिर इसे कुछ देर चलाते रहें और तब तक पकाएं जब तक किदूध आधा न रह जाए।
- इसमें कटे हुए काजू, बादाम, केसर, चिरौंजी आदि भी डाल दें। जब यह गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें। ठंडी होने पर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की NewsCLick फाउंडर की गिरफ्तारी और रिमांड वाली याचिका

# पंजाब में भाजपा को लगा बड़ा झटका, दलित नेता राजकुमार वेरका ने छोड़ी पार्टी

# चंद्रबाबू को हाईकोर्ट से मिली राहत, अन्य मामले में किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

# दुखद खबर : सलमान-ऐश्वर्या के साथ फिल्मों में काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित

# करण के शो में दीपिका-रणवीर करेंगे बेबी प्लानिंग पर बात, श्वेता बच्चन को भाभी ऐश्वर्या की ये बातें नहीं पसंद

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com