यह मुगलई पराठा खाकर मचल जाएगी तबीयत, पेट भर जाएगा पर नहीं भरेगा मन #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 02 Aug 2023 3:31:18

यह मुगलई पराठा खाकर मचल जाएगी तबीयत, पेट भर जाएगा पर नहीं भरेगा मन #Recipe

गेहूं की रोटी और चावल से बनी डिश लगभग हर हिंदुस्तानी की थाली में नजर आती हैं। इसी तरह से गेहूं के आटे का पराठा भी जबरदस्त लोकप्रिय है। पराठे को प्लेन से लेकर स्टफड कई तरीकों से बनाया जाता है। इसी में से एक है मुगलई पराठा जिसे बहुत से लोग पसंद करते हैं। यह एक मशहूर बंगाली स्ट्रीट फूड है। इसे अचार, दही या फिर सूखी सब्जी के साथ लंच या डिनर में सर्व किया जा सकता है। इसे बनाने में सिर्फ 30 मिनट लगते हैं। इसका स्वाद लाजवाब होता है।

mughalai paratha,mughalai paratha recipe,mughalai paratha ingredients,mughalai paratha bengali street food

सामग्री (Ingredients)

3 कप - गेहूं का आटा
1 कप – मैदा
2 टेबल स्पून – घी
2 कप – पानी
पराठा बेलने के लिए सूखा आटा
तलने के लिए घी
4 - अंडे
स्वादानुसार नमक
1/2 कप – बारीक कटा हुआ प्याज
स्वादानुसार बारीक कटी हुई हरी मिर्च
4 टेबल स्पून - टुकड़ों में कटा हुआ हरा धनिया

mughalai paratha,mughalai paratha recipe,mughalai paratha ingredients,mughalai paratha bengali street food

विधि (Recipe)

- गेहूं के आटे और मैदा को मिला लें। इसमें दो बड़े चम्मच घी डालकर मिक्स कर लें।
- इसे नरम गूंथ लें और 2 से 3 घंटे के लिए साइड में रख दें।
- आटे को चार लोइयों में बांट लें। इसे ढककर 15 मिनट के लिए रख दें।
- तवे को गरम कर लें। इसके बाद गोलकार लोइ बेल लें।
- आटा चिपके तो इस पर सूखा आटा छिड़क लें। इसे अपने हाथों से बढ़ाएंगे तो सही रहेगा।
- आंच तेज रखें, तवे पर रोटी डालें। अब इस पर अंडा तोड़कर डालें। फिर प्याज, नमक, हरी मिर्चऔर छोटा चम्मच हरा धनिया डालें।
- आंच मीडियम करें। पराठे को हर तरफ से फोल्ड कर दें, जिससे वह चकोर हो जाए।
- इस पर घी लगाकर अच्छे से सेकें।
- जब यह पूरी तरह फ्राई हो जाए तो इसके ऊपरी हिस्से पर भी घी लगाकर सुनहरा भूरा होने तक सेकें।
- गरमा-गरम पराठे का दही या चटनी के साथ लुत्फ उठाएं।

ये भी पढ़े :

# कहीं आप भी तो नहीं कर रही आइब्रो से जुड़ी ये ग़लतियां, जानें और इनमें सुधार लाएं

# आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी, ‘देवदास-लगान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के सेट किए थे डिजाइन

# दवाइयों की जगह इन चीजों के सेवन से करें खून की सफाई, कई बीमारियों का होगा इलाज

# तापसी ने बर्थडे पर इसलिए उड़वाई खुद की ही खिल्ली, बिन ब्याही मां बनने पर कल्कि ने तोड़ी चुप्पी

# पति और बेटी के साथ इस अंदाज में दिखीं प्रियंका, बॉडी शेमिंग पर इस एक्ट्रेस ने लगाई ट्रोल्स को फटकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com