मलाई पेड़ा : इस मिठाई का स्वाद होता है लाजवाब, नहीं पड़ती ज्यादा सामग्री की जरूरत #Recipe

By: RajeshM Tue, 21 Nov 2023 4:25:17

मलाई पेड़ा : इस मिठाई का स्वाद होता है लाजवाब, नहीं पड़ती ज्यादा सामग्री की जरूरत #Recipe

त्योहार ही नहीं आम दिनों में भी हमारी मीठा खाने की इच्छा रहती है। ऐसे में कई दफा बाजार जाकर मिठाई लानी पड़ती है। हालांकि कई मिठाइयां ऐसी हैं, जिन्हें घर पर ही तैयार कर आप मिलावट की समस्या से बच सकते हैं। ऐसी ही एक शानदार स्वीट डिश है मलाई पेड़ा। इसे बनाने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं है। इन्हें खाकर आपको मजा आ जाएगा। आप चाहें तो अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को छोटे-छोटे बॉक्स में पेड़े रखकर गिफ्ट भी कर सकते हैं। सर्दियों में इसे बनाने का फायदा ये है कि यह स्वीट डिश जल्दी खराब नहीं होती और कुछ दिनों तक इसका लुत्फ उठाया जा सकता है।

malai peda,malai peda ingredients,malai peda recipe,malai peda sweet dish,malai peda tasty,malai peda delicious,malai peda festival,malai peda home

सामग्री (Ingredients)

1 लीटर दूध
80-100 ग्राम चीनी
इलायची पाउडर
बारीक कटे पिस्ता

malai peda,malai peda ingredients,malai peda recipe,malai peda sweet dish,malai peda tasty,malai peda delicious,malai peda festival,malai peda home

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक लीटर फुल क्रीम दूध लें। एक बड़ी कड़ाही लें और उसमें चलाते हुए दूध गरम करें।
- दूध में उबाल आता रहे। मलाई को कड़ाही में साइड में निकालते रहें। दूध से मावा तैयार करें।
- अब इसमें 80-100 ग्राम चीनी डाल सकते हैं।
- मावा तैयार होने पर इसे कड़ाही पर चारों तरफ फैला लें। ये मावा बिल्कुल सफेद दिखेगा।
- मावा को 5-7 मिनट के लिए ठंडा होने दें। इसमें अब एक-दो चुटकी इलायची पाउडर डालें और मिक्स कर लें।
- सारे पेड़े बना लें। पेड़े बनाने के बाद उनके ऊपर बारीक कटा पिस्ता सजा लें।
- मलाई पेड़े तैयार हैं। आप इसके ऊपर मनपसंद ड्राई फ्रूट्स भी सजा सकते हैं। इसके ऊपर केसर भी लगा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# गुजरात की ट्रेडिशनल डिश है मेथी थेपला, नाश्ते में चाहते हैं कुछ अलग तो जरूर करें ट्राई #Recipe

# आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की T-20 के लिए BCCI ने की टीम की घोषणा, शीर्ष खिलाड़ियों को आराम, सूर्यकुमार यादव को कप्तानी

# युद्धरत इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को किया आतंकी संगठन घोषित

# 2 News : वीर दास और एकता कपूर को मिला एमी अवार्ड, सनी देओल ने सलमान खान को ऐसे दी ‘टाइगर 3’ की बधाई

# 2 News : ‘सिंघम अगेन’ से अब अजय का फर्स्ट लुक आया सामने, सारा की 'ऐ वतन मेरे वतन' का मोशन पोस्टर जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com