कुरकुरी भिंडी खाकर बरसात का मौसम लगने लगेगा और सुहाना, स्नैक्स के रूप में भी ले सकते हैं स्वाद #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 04 Aug 2023 3:29:46

कुरकुरी भिंडी खाकर बरसात का मौसम लगने लगेगा और सुहाना, स्नैक्स के रूप में भी ले सकते हैं स्वाद #Recipe

मानसून के मौसम में हर किसी का मन चटपटा खाने को करता है। ऐसे में ज्यादातर घरों में पकोड़े बनाए जाते हैं, जो काफी स्वादिष्ट लगते हैं। हालांकि बार-बार यही डिश खाकर कई दफा हम बोर भी हो जाते हैं। ऐसे में सोच में पड़ जाते हैं कि इनकी जगह और क्या खाया जा सकता है। तो हम आपको आज इसका एक बेहतरीन विकल्प बताने जा रहे हैं। यह डिश निश्चित रूप से पसंद आएगी। हम बात कर रहे हैं चटपटी कुरकुरी भिंडी रेसिपी (Crispy Ladyfinger Recipe) की। वैसे भी भिंडी अपने स्वाद और सेहतमंद फायदे के चलते लोगों की चहेती होती है। आम तौर पर इसकी सब्जी तो बनती ही है, लेकिन कुरकुरी भिंडी हर कोई नहीं बनाता जबकि इसे लंच और डिनर के साथ स्नैक्स के रूप में भी खाया जा सकता है।

kurkuri bhindi,kurkuri bhindi recipe,kurkuri bhindi ingredients,kurkuri bhindi rainy season,delicious kurkuri bhindi,crispy ladyfinger

सामग्री (Ingredients)

भिंडी - 500 ग्राम
बेसन - एक चौथाई कप
चावल का आटा - एक चौथाई कप
हल्दी - 2 चुटकी
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
धनिया पाउडर - आधा चम्मच
चाट मसाला - 1 चम्मच
नींबू रस - 2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल

kurkuri bhindi,kurkuri bhindi recipe,kurkuri bhindi ingredients,kurkuri bhindi rainy season,delicious kurkuri bhindi,crispy ladyfinger

विधि (Recipe)

- सबसे पहले भिंडी को अच्छे से धोएं और फिर कपड़े से पोछकर इसका पानी सुखा लें।
- अब एक बड़े बाउल में भिंडी को लंबाई में काटें और इसके बीजों को निकाल दें।
- इसके बाद कटी हुई भिंडी में हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, बेसन, चावल का आटा, नींबू रस व नमक मिलाएं। सभी को अच्छी तरह से मिलाकर 10 मिनट के लिए रख दें।
- भिंडी में पानी बिल्कुल नहीं डालना है। भिंडी में निकलने वाले लस से ही बेसन व चावल का आटा अच्छे से चिपक जाएगा।
- अब एक बड़ी कड़ाही में मीडियम आंच पर तेल गरम करें और जब तेल बढ़िया गरम हो जाए तो इसमें भिंडी डालें और क्रिस्पी होने तक पकाएं।
- अब एक टिश्यू पेपर पर भिंडी निकालें और गरमागरम चटनी या सॉस के साथ परोसें। कुरकुरी भिंडी को दाल-चावल के साथ भी खा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा हिंसा पर गोविंदा इस कारण हुए फैंस के गुस्से का शिकार, ‘कॉमेडी किंग’ ने वीडियो शेयर कर दी सफाई

# टाइगर-वरुण के साथ वॉलीबॉल खेलते दिखे अक्षय, ‘गदर 2’ के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे सनी-अमीषा, शेयर की Photos

# आलिया ने की बॉयफ्रेंड शेन के साथ सगाई, पिता अनुराग कश्यप ने रखी पार्टी, पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारे

# आदित्य के साथ अफेयर पर ऐसा बोले अनन्या के पिता चंकी पांडे, अनन्या ने शेयर की बिकिनी वालीं Photos

# मशरूम शहर के रूप में ख्यात है हिमाचल प्रदेश का सोलन हिट स्टेशन, होती है टमाटर की सर्वाधिक पैदावार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com