कमाल होते हैं ब्रेड के रसगुल्ले, किसी भी मिठाई से नहीं पड़ते कम, सबको देते हैं तगड़ी टक्कर #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 31 Oct 2023 4:24:44

कमाल होते हैं ब्रेड के रसगुल्ले, किसी भी मिठाई से नहीं पड़ते कम, सबको देते हैं तगड़ी टक्कर #Recipe

रसगुल्ला एक पारंपरिक मिठाई है, जो सबके दिलों पर राज करता है। मौजूदा दौर में कितनी ही प्रकार की मिठाइयां आ गईं, लेकिन इसके बावजूद रसगुल्लों की मिठास आज भी कम नहीं हुई है। रसगुल्लों का नाम सुन या इन्हें देख किसी का भी मन चलना स्वाभाविक है। सफेद रसगुल्ले खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं। खास बात ये है कि बाकी मिठाइयों की तुलना में इसमें कम कैलोरी होती है। इसमें सिर्फ शुगर होता है कोई ऑयल नहीं। बाकी ज्यादातर मिठाइयों में तेल या घी का इस्तेमाल भी होता है। आज हम आपको सफेद ब्रेड से रसगुल्ले की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप काफी नरम रसगुल्ले तैयार कर पाएंगे।

bread rasgulla,bread rasgulla ingredients,bread rasgulla recipe,bread rasgulla home,bread rasgulla sweet dish,bread rasgulla delicious,bread rasgulla white

सामग्री (Ingredients)

8-10 स्लाइस व्हाइट ब्रेड
1 कप दूण
1 चम्मच चीनी पाउडर
1 कप चीनी
2 कप पानी
इलायची पाउडर

bread rasgulla,bread rasgulla ingredients,bread rasgulla recipe,bread rasgulla home,bread rasgulla sweet dish,bread rasgulla delicious,bread rasgulla white

विधि (Recipe)

- सबसे पहले ब्रेड के कॉर्नर कट कर दें और एक बड़े बाउल में उनके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
- अब इसमें थोड़ा थोड़ा नॉर्मल दूध, चीनी पाउडर डालकर इसे आटे की तरह गूंधें।
- इस आटे को कम से कम 5-8 मिनट तक नीड करें ताकि आटा एकदम सॉफ्ट और बिना गांठ का तैयार हो।
- इसके बाद आटे को 10 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें।
- अब चाशनी बनाएंगे। यह थोड़ी पतली बनानी है इसलिए कम से दुगना या तीन गुना पानी डालें।
- एक पैन में 1 कप चीनी और 2 कप पानी डालकर उबालें और इसमें खुशबू के लिए इलायची पाउडर डाल दें।
- अगर चाशनी थोड़ी गाढ़ी लगे तो पानी और बढ़ा दें। चाशनी की कंसिस्टेंसी मीडियम होनी चाहिए।
- इसके बाद ब्रेड डो से रोटी की लोई के बराबर के रसगुल्ले बनाएं और उसको गरम चाशनी में डालते जाएं।
- याद रखें कि रसगुल्ले एकदम चिकने और बिना क्रेक के होने चाहिए नहीं तो वो चाशनी में जाकर फट सकते हैं।
- रसगुल्ले को चाशनी के साथ 5 मिनट तक उबालें और जब उनके अंदर अच्छी तरह चाशनी भर जाए तो फ्रिज में ठंडे होने के लिए रख दें।

ये भी पढ़े :

# World Cup 2023: इतिहास रचने की ओर अफगानिस्तान, श्रीलंका को हरा पाइंट टेबल में किया बड़ा उलटफेर, हो सकती है सेमीफाइनल की दावेदार

# चीज बॉल्स का टेस्ट सबको लगता है शानदार, एक बार ब्रेकफास्ट में जरूर देखें आजमाकर #Recipe

# वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, पंजाब, उत्तरप्रदेश, दिल्ली व हरियाणा से मांगी रिपोर्ट, हलफनामा दायर करने के निर्देश

# 2 News : कार्तिक कांग्रेस को नहीं कर रहे सपोर्ट, देखें Video, सलमान ने किया ‘फर्रे’ का नया पोस्टर जारी

# कृति खरबंदा की बर्थडे पार्टी में गर्लफ्रेंड के साथ दिखे इमरान, एक्ट्रेस पर पुलकित सम्राट ने ऐसे लुटाया प्यार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com