खास मेहमानों की पसंद है हैदराबाद की फेमस स्वीट डिश ‘खुबानी का मीठा’, खाकर हो जाते हैं खुश #Recipe

By: RajeshM Sun, 08 Oct 2023 4:22:29

खास मेहमानों की पसंद है हैदराबाद की फेमस स्वीट डिश ‘खुबानी का मीठा’, खाकर हो जाते हैं खुश #Recipe

हमारे देश के अधिकतर स्थानों पर खाने की कोई न कोई चीज मशहूर होती है। बात अगर नवाबों के शहर हैदराबाद की करें, तो वहां खुबानी का मीठा सबसे फेमस स्वीट डिश है। देश-विदेश के खास मेहमानों को जब खाने पर इनवाइट किया जाता है तो उन्हें मीठे में ज्यादातर खुबानी का मीठा ही सर्व करने का चलन है। वैसे इसे खाने के लिए आपको हैदराबाद जाने की जरूरत नहीं है। इसे तैयार करना काफी आसान है, जिससे इसे घर पर भी बनाया जा सकता है। यानी आप देश के किसी भी कोने में रहते हो आपको घर बैठे इसका स्वाद मिल जाएगा। आप अपने टेस्ट के हिसाब से इसमें मीठा कम-ज्यादा कर सकते हैं।

khubani ka meetha,khubani ka meetha ingredients,khubani ka meetha recipe,khubani ka meetha hyderabad,khubani ka meetha home,apricot,khubani ka meetha guest

सामग्री (Ingredients)

सूखी खुबानी - 500 ग्राम (भिगोया हुआ)
खुबानी के बीज - थोड़े से
चीनी - 3/4 कप या स्वादानुसार
ताजा मलाई - 1/4 कप

khubani ka meetha,khubani ka meetha ingredients,khubani ka meetha recipe,khubani ka meetha hyderabad,khubani ka meetha home,apricot,khubani ka meetha guest

विधि (Recipe)

- खुबानी के बीज को फोड़ दें और अंदर को गिरी को ब्लांच कर लें।
- इस दौरान भिगी हुई खुबानी को निथार लें और पानी को अलग रखें। एक गहरे नॉन-स्टिक पैन को गरम करें।
- भिगी हुई खुबानी, उसका पानी और चीनी इस पैन में डालें। अच्छी तरह मिलाएं और 3-4 मिनटपकने दें।
- खुबानी को हल्का दबाते हुए कुछ मिनट और पकाएं ताकि वह हल्का मैश हो जाए।
- एक छोटा भाग अलग करें और ठंडा करें। इसकी प्यूरी बना लें।
- पैन में जो खुबानी पड़ी है उसमें प्यूरी डालकर मिला लें और मिश्रण गाढ़ा होने तक पकाएं।
- चार ग्लास में डालें और ऊपर से मलाई डालें। खुबानी की गिरी छिड़क दें और कमरे के तापमान पर या ठंडा करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# पंजाबी स्टाइल के दम आलू का है जबरदस्त जायका, हमेशा डिमांड में रहती है यह लजीज डिश #Recipe

# World Cup 2023 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत, डेविड वॉर्नर और स्मिथ क्रीज पर; 6 ओवर के बाद स्कोर 16/1

# 2 News : पैपराजी से परेशान हुईं तापसी, वीडियो वायरल, देखें-‘मिशन रानीगंज’, ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ और ‘दोनों’ की कमाई

# मार्श कप: तूफानी शुरूआत और शतक के बावजूद तस्मानिया से हारा साउथ आस्ट्रेलिया

# 2 News : सुरक्षित हैं इजराइल में फंसी नुसरत, जल्द लौटेंगी भारत, यूजर्स आलिया को इस कारण कर रहे हैं ट्रोल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com