नाश्ते में ट्राई करें स्पंजी कटोरी ढोकला, इस तरह बनाए ये टेस्टी डिश #Recipe

By: Pinki Mon, 24 Apr 2023 12:49:10

नाश्ते में ट्राई करें स्पंजी कटोरी ढोकला, इस तरह बनाए ये टेस्टी डिश #Recipe

गुजरात की ट्रेडिशनल डिश ढोकला तो आपने कई बार बनाया या खाया होगा। लेकिन क्या आपने कभी कटोरी ढोकला ट्राई किया है। जी हां, कटोरी ढोकला की आसान रेसिपी फॉलो करके इसे आप स्नैक्स के तौर पर घरवालों को सर्व कर सकती हैं। कटोरी ढोकले काफी सॉफ्ट और स्पंजी भी होते हैं। जिससे ये बच्चों के भी फेवरेट स्नैक्स बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कटोरी ढोकला बनाने की रेसिपी, जिसे फॉलो करके आप बेस्ट ब्रेकफास्ट तैयार कर सकते हैं।

katori dhokla,gujarati dhokla recipe,steamed dhokla,besan dhokla,instant dhokla recipe,healthy dhokla recipe,dhokla in katori,easy dhokla recipe,vegetarian dhokla recipe,snack recipe

कटोरी ढोकला बनाने की सामग्री

120 ग्राम बेसन
2 चम्मच सूजी
1 चुटकी हल्दी
1 चम्मच पिसी हुई चीनी
1 चम्मच अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट
½ चम्मच साइट्रिक एसिड
1 ½ चम्मच इनो
2 चम्मच तेल
1 चम्मच सरसों के बीज
2 लम्बी कटी हुई हरी मिर्च
½ चम्मच तिल के बीज
1-2 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
6-7 करी पत्ता
स्वादानुसार नमक

katori dhokla,gujarati dhokla recipe,steamed dhokla,besan dhokla,instant dhokla recipe,healthy dhokla recipe,dhokla in katori,easy dhokla recipe,vegetarian dhokla recipe,snack recipe

कटोरी ढोकला बनाने का तरीका

- कटोरी ढोकला बनाने के लिए सबसे पहले बॉउल में बेसन ले लें।
- अब इसमें अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी पाउडर, पिसी हुई चीनी, साइट्रिक एसिड, नमक और पानी डालकर मिक्स कर लें।
- फिर इसमें सूजी और तेल एड करें। अच्छी तरह से मिलाने के बाद बैटर में इनो या बेकिंग सोडा डालकर चलाएं।
- अब इस बैटर को कुछ देर के लिए ढक कर रख दें। इस दौरान कटोरियों में ऑयल अप्लाई करें। फिर बेसन के बैटर को कटोरी में भर दें। ध्यान रहे कि कटोरी को बेसन से आधा ही फिल करें।
- अब सभी कटोरियों को बेक कर लें। 10 मिनट बाद गैस बंद करें और कटोरी के खमीर को निकाल लें।
- अब पैन में तेल गर्म करें और इसमें सरसों के दानें, हरी मिर्च करी पत्ता, तिल के बीज और हरा धनिया डालकर तड़का तैयार कर लें।
- फिर इस तड़के से कटोरी ढोकले को गार्निश करें।
- बस आपका स्पंजी और टेस्टी कटोरी ढोकला बनकर तैयार है।
- इसे नाश्ते में सभी को सर्व करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com