Holi Special : त्यौहार का मजा बढ़ाएगा आम श्रीखंड, स्वाद ऐसा जो मन को भाए #Recipe

By: Ankur Mon, 29 Mar 2021 07:38:05

Holi Special : त्यौहार का मजा बढ़ाएगा आम श्रीखंड, स्वाद ऐसा जो मन को भाए #Recipe

गर्मियों के इस मौसम में होली का त्यौहार मनाया जा रहा हैं। ऐसे में मीठे में आम को शामिल करना बेहतरीन साबित होता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए आम श्रीखंड बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो ऐसा स्वाद देगा कि सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

दही - 3 ½ कप
आम - 2 (कटे हुए)
चीनी - ½ कप
इलायची पाउडर - 4-5
केसर - 1 चुटकी
ड्राई फ्रूट्स - गार्निशिंग के लिए
आम - गार्निशिंग के लिए

mango shrikhand recipe,recipe,recipe in hindi,holi special recipe ,आम श्रीखंड रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, होली स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले दही को सूती कपड़े में डालकर 4-5 घंटे के लिए लटका कर रखें।
- अब ब्लेंडर की मदद से आम की प्यूरी बना लें।
- अब आम की प्यूरू में गाढ़ा दही, केसर, चीनी व इलायची पाउडर डालकर ब्लेंड करें।
- इसे ठंडा करन के लिए 3-4 घंटे फ्रिज में रख दें।
- बाद में इसे सर्विंग डिश में निकाल कर ड्राई फ्रूट्स व कटे आम से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# Holi Special : मीठे में सर्व करें केसर कुल्फी, त्यौहार का मजा होगा दोगुना #Recipe

# Holi Special : मेहमानों के लिए स्नैक्स में बनाए गुजराती चकली #Recipe

# Holi Special : वॉलनट एडं बनाना खीर से बनाए त्यौहार को स्पेशल #Recipe

# Holi Special : राजस्थानी अंदाज में बनाए मावा मालपुआ, मुंह में घुल जाएगा इसका स्वाद #Recipe

# Holi Special : त्यौहार पर बनाए महाराष्ट्र का प्रसिद्द व्यंजन पूरनपोली #Recipe

# Holi Special : गुलकंद मूस के साथ करें मेहमानों का स्वागत #Recipe

# Holi Special : मैदा नहीं बल्कि आटे व गुड़ से बनाए इस बार गुजिया #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com