Holi Special : केसर श्रीखंड के साथ करें मेहमानों का स्वागत #Recipe
By: Ankur Mon, 29 Mar 2021 07:37:54
होली को रंगों का त्यौंहार माना जाता हैं जिसमें सभी एक-दूसरे से मिलते हैं और उन्हें रंग लगाते हैं। घर आए मेहमानों के साथ होली खेली जाती हैं और उनका मुंह मीठा कराया जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए केसर श्रीखंड बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
केसर - 15-20 धागे
दही - 500 ग्राम
ठंडा दूध - 50 मिली
इलाइची पाउडर - 1 छोटा चम्मच
पीसी हुई चीनी - 100 ग्राम
ड्राई फ्रूट्स - गार्निशिंग के लिए
बनाने की विधि
- सबसे पहले दूध में केसर डालकर 3-4 घंटे भिगोएं।
- अब बाउल में केसर मिश्रित दूध, चीनी, इलायची पाउडर डालकर मिलाएं।
- इसे अच्छे से फेंट लें।
- अब इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
- ठंडा होने के बाद इसे सर्विंग डिश में निकाल कर सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# Holi Special : मीठे में सर्व करें केसर कुल्फी, त्यौहार का मजा होगा दोगुना #Recipe
# Holi Special : मेहमानों के लिए स्नैक्स में बनाए गुजराती चकली #Recipe
# Holi Special : वॉलनट एडं बनाना खीर से बनाए त्यौहार को स्पेशल #Recipe
# Holi Special : राजस्थानी अंदाज में बनाए मावा मालपुआ, मुंह में घुल जाएगा इसका स्वाद #Recipe
# Holi Special : त्यौहार पर बनाए महाराष्ट्र का प्रसिद्द व्यंजन पूरनपोली #Recipe
# Recipe: होली के मौके पर घर पर बनाए स्वादिष्ट गुलाब जामुन
# Holi Special : गुलकंद मूस के साथ करें मेहमानों का स्वागत #Recipe
# Holi Special : मैदा नहीं बल्कि आटे व गुड़ से बनाए इस बार गुजिया #Recipe