फ्रूट कस्टर्ड : घर में होने वाले फंक्शन के लिहाज से है शानदार डिश, स्पेशल मौके को बनाएं और स्पेशल #Recipe

By: RajeshM Sat, 24 Feb 2024 4:55:27

फ्रूट कस्टर्ड : घर में होने वाले फंक्शन के लिहाज से है शानदार डिश, स्पेशल मौके को बनाएं और स्पेशल #Recipe

हम अक्सर ऐसे फूड आइटम की ओर देखते हैं, जो स्वाद और सेहत दोनों पैमानों पर खरा उतरे। ऐसे में फ्रूट कस्टर्ड बढ़िया चोइस है। यह स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी है। बड़ों के साथ बच्चे भी इस पर फिदा हैं। मिक्स फ्रूट और दूध से तैयार होने वाली ये रेसिपी घर में होने वाले किसी फंक्शन के लिहाज से बहुत बढ़िया है। जरूरत पड़ने पर इसमें सामग्रियों को अनुपात में मिक्स कर कभी भी बढ़ा सकते हैं। लंच या डिनर लेने के बाद भी इसका लुत्फ उठाया जा सकता है। स्पेशल मौके को यह डिश और ज्यादा स्पेशल बनाने का काम करती है। यह एक झटपट और बनाने में आसान डिश है।

fruit custard recipe,homemade fruit custard,easy fruit custard,healthy fruit custard,fruit custard dessert,fruit custard with fresh fruits,indian fruit custard,custard with mixed fruits,creamy fruit custard,quick fruit custard

सामग्री (Ingredients)

दूध – ढाई कप
वनिला कस्टर्ड पाउडर – 2 टेबल स्पून
चीनी – 1/4 कप
मिक्स फ्रूट्स (कटे हुए) – 2 कप

fruit custard recipe,homemade fruit custard,easy fruit custard,healthy fruit custard,fruit custard dessert,fruit custard with fresh fruits,indian fruit custard,custard with mixed fruits,creamy fruit custard,quick fruit custard

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक कटोरे में 2 टेबल स्पून कस्टर्ड पाउडर लें। अब उसमें 1/4 कप दूध डालें और उसे अच्छी तरह से मिला लें।
- मिलाते समय यह ध्यान रखें कि उसमें पाउडर के गुठले न बने रह जाएं।
- अब एक मोटी सतह वाली कड़ाही/नॉन स्टिक पैन लें और उसमें मध्यम आंच पर 2 कप दूध गरम करें। दूध में उबाल आने दें।
- उबलते वक्त दूध चिपके न उसका ध्यान रखें और चम्मच से बीच-बीच में दूध को हिलाते रहें।
- दूध में जब उबाल आ जाए तो उसमें 1/4 कप चीनी डाल दें। अब गैस बंद कर दें और उसमें दूध कस्टर्ड पाउडर का मिश्रण मिला दें।
- इसे अच्छी तरह से मिलाएं फिर गैस पर धीमी आंच पर रख दें। इसे गाढ़ा होने तक पकाएं।
- इस दौरान भी दूध को जलने से रोकने के लिए चम्मच से बीच-बीच में चलाते रहें।
- अब एक बड़े कटोरे में इस मिश्रण को निकाल लें। कस्टर्ड ठंडा होने पर गाढ़ा होता जाएगा।
- उसे पहले कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें फिर उसे ढककर फ्रिज में कम से कम एक घंटे तक रखें जिससे वह अच्छी तरह से ठंडा हो जाए।
- तैयार है कस्टर्ड। अब मौसम और बाजार में उपलब्धता के हिसाब से मिक्स फ्रूट (अंगूर, केला, आम, सेब, स्ट्रॉबेरी आदि) लें।- इन्हें में टुकड़े काट लें। एक घंटे बाद कस्टर्ड को फ्रिज से निकालें और उसमें कटे हुए फलों को मिला दें।- कस्टर्ड में फलों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद उसे एक बार फिर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। फ्रूट कस्टर्ड सर्व करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े :

# टोफू भुर्जी : यह वीगन डिश नाश्ते के लिए रहेगी बिल्कुल परफेक्ट, तय है सबको पसंद आना #Recipe

# 2 News : तलाक की खबरों के बीच दिव्या ने मां को किया याद, श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर खुशी ने शेयर की फोटो

# 2 Video : फैन ने सेल्फी लेनी चाही तो भड़क गए ये एक्टर, सलमान ने मां पर लुटाया प्यार और बच्चों के साथ की मस्ती

# 2 News : सुहाना ने अलीबाग में खरीदी इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, जान्हवी को इस कारण सेट पर होना पड़ा शर्मिंदा

# 2 News : ‘क्रू’ से सामने आया तीनों एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक, सलमान के बहनोई आयुष की ‘रुसलान’ का प्री टीजर जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com