अंडा ब्रेड नहीं, खाएं एग चपाती, इस आसान रेसिपी से 10 मिनट में होगा तैयार

By: Pinki Thu, 19 Jan 2023 09:46:46

अंडा ब्रेड नहीं, खाएं एग चपाती, इस आसान रेसिपी से 10 मिनट में होगा तैयार

नाश्ते में आपको अंडे से बनी कोई डिश बनानी है लेकिन रोज-रोज अंडा ब्रेड, अंडे की भुर्जी या फिर उबला हुआ अंडा बनाकर बोर हो गए है तो हम आपको बताते हैं एग चपाती बनाने की रेसिपी। एग चपाती ना सिर्फ बेहद आसान है बनाना, बल्कि स्वाद और हेल्थ में भी बेस्ट ब्रेकफास्ट रेसिपी है। आइए जानते हैं एग चपाती बनाने की आसान रेसिपी…

egg chapati recipe in hindi,egg recipe  in hindi,chapati recipe in hindi,recipe in hindi

एग चपाती बनाने के लिए सामग्री

अंडे - 2
गेंहू का आटा - 1 कप
प्याज- 1 छोटा बारीक कटा हुआ
शिमला मिर्च- 2 बड़ा चम्मच
गाजर - 2 बड़ा चम्मच
हरी मिर्च-2
लाल मिर्च पाउडर-1/4 चम्मच
काली मिर्च पाउडर- 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
तेल आवश्यकतानुसार
नमक स्वादानुसार

egg chapati recipe in hindi,egg recipe  in hindi,chapati recipe in hindi,recipe in hindi

एग चपाती बनाने की विधि

- सबसे पहले आप सभी हरी सब्जियों जैसे शिमला मिर्च, गाजर, प्याज, हरी मिर्च आदि को बारीक काट लें।
- अब एक बाउल में अंडा फोड़कर डालें।
- फिर सभी कटी हुई सब्जियों को भी इसमें डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब आप इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से एक बार फिर से मिक्स कर लें।
- एक बर्तन में गेंहू का आटा लेकर उसे अच्छी तरह से पानी की मदद से गूंद लें।
- अब एक छोटी लोई लेकर उसे रोटी की तरह बेल लें।
- गैस पर पैन रखें और उसमें थोड़ा सा तेल डालें।
- रोटी को पैन में डालकर दोनों तरफ से पलट कर हल्का सेकें।
- अब एक साइड में अंडे का घोल डालें। थोड़ा सा तेल भी ऊपर से डाल दें।
- अब दोनों तरफ से पलटकर सेंकने की कोशिश करें।
- तैयार है अंडे वाली टेस्टी रोटी।
- इस एग चपाती को आप सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# डिनर में बनाएं वेज सोया बिरयानी, खाते ही आपके पति के चेहरे पर आएगी मुस्कान #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com