Diwali 2021 : मीठे में घर पर ही बनाए बनाए बंगाल की प्रसिद्द मिठाई 'कॅामोला भोग' #Recipe

By: Ankur Thu, 28 Oct 2021 09:37:57

Diwali 2021 : मीठे में घर पर ही बनाए बनाए बंगाल की प्रसिद्द मिठाई 'कॅामोला भोग' #Recipe

देशभर में दिवाली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं और सभी का मुंह मीठा कराकर खुशियों का इजहार किया जाता हैं। अब जब बात मीठे की हो और बंगाल का नाम ना आए, यह तो हो ही नहीं सकता हैं। बंगाल को अपनी मिठाइयों के लिए जाना जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बंगाल की प्रसिद्द मिठाई 'कॅामोला भोग' बनाने की Recipe लेकर आए है। इसकी मदद से आप आपने घर पर ही इस मिठाई को आसानी से बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 लीटर फुल फैट मिल्क
- 2 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- एक चौथाई कप ऑरेंज जूस
- 4-5 बूंद पीला फूड कलर
- 2 बड़ा चम्मच चीनी बूरा
- 2 बड़ा चम्मच सूजी
- 1 बड़ा चम्मच आटा
- 3 बड़ा कप चीनी बूरा
- 9 कप पानी
- 1 बड़ा चम्मच पिस्ता

komola bhog recipe,recipe,recipe in hindi,diwali special recipe

बनाने की विधि

- धीमी आंच में एक पैन में दूध गर्म करने के लिए रखें।
- दूध में एक उबाल आने के बाद आंच बंद कर दें। जब दूध थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमें नींबू का रस और ऑरेंज जूस डालते हुए एक बड़े चम्मच से चलाएं।
- जब दूध पूरा फट जाए। तो उसे एक साफ कपड़े में छानकर, ऊपर से ठंडा पानी डालें।
- अब कपड़े को बांधकर उसे अच्छी तरह दबाएं, ताकि फटे हुए दूध का सारा पानी निकल जाए। रसगुल्लों के लिए पनीर तैयार है।
- इसके बाद पनीर को किसी थाली में निकाल लें।
- अब इसमें सूजी, आटा, चीनी बूरा, फूड कलर मिलाकर अच्छे से मैश करते हुए आटे की तरह गूंद लें।
- आटे से लोइयां तोड़ लें और इनके बॅाल्स बना लें।
- चाशनी के लिए धीमी आंच में एक पैन में चीनी और पानी डालकर पकाएं।
- चाशनी में उबाल आने के बाद, प्लेट में रखे तैयार रसगुल्ले इसमें डाल दें और पैन को एक प्लेट से ढककर इसे 30 से 35 मिनट तक पकने दें।
- तय समय के बाद आप देखेंगे कि रसगुल्ले आकार में बड़े हो चुके होंगे।
- कॅामोला भोग तैयार है। पिस्ते से गार्निश कर ठंडा या गर्म किसी भी तरह से आप इसे सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# Diwali 2021 : घर आए मेहमानों को मीठे के साथ खिलाए जीरा बिस्किट, देगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com