Diwali 2021 : मीठे के साथ स्नैक्स भी हैं जरूरी, लें कसूरी मेथी मठरी का स्वाद #Recipe
By: Ankur Wed, 20 Oct 2021 08:51:38
दिवाली के त्यौहार पर घर आए मेहमानों को मीठे के साथ स्नैक्स में कुछ चटपटा भी खिलाया जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कसूरी मेथी मठरी बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसका कुरकुरापन और चटपटा स्वाद सभी के मुंह का जायका बदल देगा। इसे बनाना बेहद आसान हैं। आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 5 कप मैदा
- 1 कप सूजी
- 10 टीस्पून चम्मच कसूरी मेथी
- 5 टेबलस्पून घी
- 1 टीस्पून अजवाइन
- नमक स्वादानुसार
- गुनगुना पानी आवश्यकतानुसार
- तलने के लिए तेल
बनाने की विधि
- कसूरी मठरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, सूजी, नमक और कसूरी मेथी डालकर मिला लें।
- अब मैदे में घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- आटे में गुनगुना पानी डालकर सख्त आटा गूंद लें और इसे ढककर आधे घंटे के लिए अलग रख दें।
- इसके बाद आटे को फिर से अच्छी तरह गूंदें और इसकी छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
- तैयार लोइयों को हल्का-सा बेल लें और फिर कांटे वाले चम्मच से मठरियों में छेद कर दें।
- मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें।
- तेल के गर्म होते ही इसमें मठरियों को डालकर सुनहरा होने तक तल लें और आंच बंद कर दें।
- कसूरी मठरी तैयार है।
ये भी पढ़े :
# Diwali 2021 : मीठे में बनाए गुजरात का स्पेशल श्रीखंड, मुंह में घुल जाएगा इसका स्वाद #Recipe
# Diwali 2021 : मां लक्ष्मी के सामने अपनी समस्या के अनुसार जलाए दीपक, दूर होंगे सभी कष्ट
# Diwali 2021 : मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए जरूर करें राशिनुसार ये उपाय