Diwali 2021 : त्यौहार पर करें चना दाल बर्फी से मुंह मीठा, कम मेहनत में होगी तैयार #Recipe
By: Ankur Fri, 22 Oct 2021 09:26:38
त्यौहार का सीजन जारी हैं जिसमें नवरात्रि के बाद अब करवाचौथ और दिर दिवाली आने वाली हैं। इस दौरान घर पर मिठाइयां बनने का दौर जारी ही रहता हैं। मीठे में क्या अलग बनाया जाए यह सवाल में मन में जरूर उठता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए चना दाल बर्फी बनाने की Recipe लेकर आए हैं। यह कम मेहनत में तैयार हो जाती हैं जिससे त्यौहार पर सभी का मुंह मीठा कराया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 150 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
- 3 कप दूध
- 150 ग्राम चाना दल (4 से 6 घंटे भिगोई हुई)
- 1/2 कप नारियल बूरा/पाउडर
- 10 बादाम ( बारीक कटे हुए)
- 2 बड़ा चम्मच पिस्ता (बारीक कटे हुए)
- 1/2 कप घी
- 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
- पानी जरूरत के अनुसार
बनाने की विधि
- चना दल बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में पानी और दाल को तब तक उबालें जब तक कि यह सॉफ्ट न हो जाए।
- जब दाल नरम हो जाए तो आंच बंद कर दें और दाल को छान लें।
- अब दाल को मिक्सर में महीन पीस कर अलग रख लें।
- दूसरी तरफ मीडियम आंच में एक कड़ाही में घी डालकर गरम करें ।
- घी के गरम होते ही पिसी हुई चना दाल ,कंडेंस्ड मिल्क और दूध डालकर कड़छी से चलाते हुए अच्छे से पकाएं।
- अब नारियल बूरा, बादाम और पिस्ता मिलाकर आंच बंद कर दें।
- एक थाली पर घी लगाकर इसे चिकना कर लें और इसमें पूरा मिश्रण फैला दें और 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें।
- तय समय बाद मनचाहे आकार में काटकर सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# Diwali 2021 : मसालेदार स्नैक्स में बनाए महाराष्ट्र की प्रसिद्द भाजनी चकली #Recipe
# Diwali 2021 : आखिर क्यों माता सीता ने अपने ही देवर लक्ष्मण को था निगला, जानें यह पौराणिक कथा