Diwali 2023 : घर पर भी बनाई जा सकती हैं स्वादिष्ट काजू कतली, जानें बनाने का तरीका #Recipe
By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 Nov 2023 09:16:55
दिवाली के त्यौहार पर घरों में कई तरह की मिठाइयां लाई जाती हैं जिसमें से एक हैं काजू कतली जिसके इस सीजन में दाम बहुत बढ़ जाते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो इसे अपने घर पर ही बना सकते हैं जिससे यह सस्ती पड़ेगी। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए घर पर ही काजू कतली बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...
आवश्यक सामग्री
- 200 ग्राम काजू
- 100 ग्राम पिसी हुई चीनी
- 1/3 कप पानी
- 1 टीस्पून घी
- चांदी का वर्क
- नॉनस्टिक पैन
बनाने की विधि
- सबसे पहले काजू को बारीक पीस लें। इस बात का ध्यान रखें कि पाउडर में गुठलियां न रहें।
- मीडियम आंच पर पैन रखें। इसमें चीनी और पानी डालकर उबाल आने का इंतजार करें।
- जब इसमें उबाल आ जाए जाए तो काजू पाउडर डालकर अच्छी तरह से चलाते हुए पकाएं।
- काजू पाउडर और चाशनी को अच्छी तरह से चलाते हुए मिलाते जाएं और पकाते जाएं ताकि इसमें गुठलियां न पड़ें।
- काजू पेस्ट को धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक पकाना है।
- एक बड़ी प्लेट या थाली में थोड़ा-सा घी लगाकर चिकना कर लें।
- फिर इसमें तैयार काजू का पेस्ट डालें और अच्छी तरह मिक्स करते हुए बड़ी लोई बना लें।
- लोई को बेलन से बेलकर मोटी रोटी जैसा बना लें।
- इसे 10-15 मिनट तक ठंडा होने दें।
- फिर इस पर चांदी का वर्क लगा दें।
- चाकू से काजू कतली जैसे आकार में काट लें।
- लीजिए तैयार है काजू कतली। मजे से खाएं और खुशियां मनाएं।
ये भी पढ़े :
# करवा चौथ : कंगना ने यादों को शेयर कर दी यह नसीहत, ये हैं ईशा की भावनाएं, अमिताभ-शिल्पा ने...
# टीवी की संस्कारी बहू ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, शेयर की टॉपलेस फोटोज
# UP News: गाजीपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने फर्नीचर व्यापारी को मारी गोली, मौत
# राजस्थान में 30 से 40 किमी की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाएं, 7 जिलों में बारिश
# नेहा भसीन ने शेयर की शादी की तस्वीरें, अनन्या के घर गुलदस्ता लेकर पहुंचे ईशान, जॉन ने शेयर किया...