Diwali 2023 : गुजरात की प्रसिद्द बासुंदी से कराए घर आए मेहमानों का मुंह मीठा #Recipe
By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 Nov 2023 09:18:56
दिवाली के त्यौहार को प्रेम और मिलन का त्यौहार माना जाता हैं जहां त्यौहार की बधाइयां देने मेहमानों का का आना-जाना लगा रहता हैं और घर आए मेहमानों का मुंह मीठा कराया जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए गुजरात की प्रसिद्द बासुंदी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे साथ मेहमानों का घर पर स्वागत किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में...
आवश्यक सामग्री
- 400 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
- 4-5 कप फुल क्रीम दूध
- 5 छोटी इलायची
- 1/2 कटोरी बारीक कटा पिस्ता
- 1/2 कटोरी बारीक कटा बादाम
- 1/4 टीस्पून केसर
- चुटकी भर जायफल पाउडर
- मोटी तली वाली कड़ाही
- 1 टेबलस्पून पिस्ता-बादाम की कतरन
बनाने की विधि
- कड़ाही में दूध और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- बासुंदी की मिठास बढ़ाने के लिए आप कंडेंस्ड मिल्क कम ज्यादा कर सकते हैं।
- थोड़ी-थोड़ी देर में दूध को चलाते रहें ताकि यह कड़ाही में लगे नहीं।
- दूध को 20 से 25 मिनट तक कड़छी से चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं।
- जब दूध एक आधा रह जाए तो इसमें इलायची पाउडर, जायफल पाउडर, बारीक कटा पिस्ता, बादाम और केसर मिलाएं और 5 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें।
- आंच से उतारकर इसे ठंडा होने दें।
- पिस्ता, बादाम से गार्निश कर इसे चाहें तो हल्का गर्म खाएं या फिर फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें।
ये भी पढ़े :
# Diwali 2021 : स्वादिष्ट मिठाई के तौर पर लें ब्रेड चमचम का मजा #Recipe
# Karwa Chauth 2021 Wishes: 'माथे की बिंदिया खनकती रहे...' करवा चौथ पर खास अंदाज में भेजें शुभकामनाएं
# रानी नाप रही हैं सैफ की तोंद! अमिताभ को याद आई ‘याराना’ फिल्म, वायरल हो रही TMKOC की फोटो
# राजस्थान : झुंझुनूं में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 8 घायल
# दिल को रखना है मजबूत तो डाइट में शामिल करें ये 15 फूड, सेवन से होंगे और भी कई फायदे