Diwali 2023 : गुलकंद की गुझिया से खास बनाएं दिवाली, इसकी मिठास से महक जाएगा आपका मन #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 11 Nov 2023 4:30:53

Diwali 2023 : गुलकंद की गुझिया से खास बनाएं दिवाली, इसकी मिठास से महक जाएगा आपका मन #Recipe

त्योहार का मतलब मिठाई कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस मौके पर सबका मुंह मीठा कराने का चलन है। कोई बाजार की मिठाई पसंद करता है, तो किसी को घर में बनी मिठाई ज्यादा अच्छी लगती है। दिवाली का पंच दिवसीय उत्सव धनतेरस के साथ शुरू हो चुका है। अगर आप अब घर में कुछ मीठा बनाने की सोच रहे हैं, तो हमारी सलाह है कि इस बार गुलकंद की गुझिया बनाकर देखें, जो नॉर्मल गुझिया से अलग होगी। यह सबके लिए काफी स्पेशल मिठाई हो जाएगी। मेजबान और मेहमान दोनों को इसका स्वाद रास आएगा। खास बात ये है कि इसे कुछ दिनों के लिए स्टोर भी किया जा सकता है यानी आप ज्यादा दिनों तक इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

gulkand gujhiya,gulkand gujhiya ingredients,gulkand gujhiya recipe,gulkand gujhiya diwali,gulkand gujhiya festival,gulkand gujhiya diwali 2023,gulkand gujhiya sweet dish,gulkand gujhiya delicious,diwali 2023

सामग्री (Ingredients)

आटा : 2 कप
घी : ½ कप
गुलकंद : ½ कप
मावा/खोया : 2 कप
मीठी सौंफ : 2 बड़े चम्मच
सूखा नारियल : 2 टेबल स्पून कद्दूकस किया हुआ
पानी जरूरतनुसार

gulkand gujhiya,gulkand gujhiya ingredients,gulkand gujhiya recipe,gulkand gujhiya diwali,gulkand gujhiya festival,gulkand gujhiya diwali 2023,gulkand gujhiya sweet dish,gulkand gujhiya delicious,diwali 2023

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आटे को अच्छे से गूंथ लें। इसके बाद इस आटे को करीब 20 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें।
- दूसरी ओर गुझिया के लिए फिलिंग तैयार कर लें। इसके लिए गैस पर एक कड़ाही रखें।
- इसमें मावे को अच्छी तरह से पका लें। जब इसका रंग बदलकर हल्का भूरा होने लगे तो समझ लें ये तैयार हो गया है।
- गैस बंद कर दें। इसके बाद सौंफ, गुलकंद, नारियल और मावा को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- इसके बाद गूंथा हुआ आटा लें और उसे एक बार फिर से गूंथ लें। इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां तैयार कर लें।
- अब पूड़ी के आकार में लोइयों को बेल लें। इसे गुझिया वाले सांचे में रखें और इसमें तैयार की गई फिलिंग्स को भरें।
- इसके बाद सांचे को बंद करके किनारों को अच्छे से सील कर दें। इसे ध्यान से करें जिससे गुझिया तलते समय फटे नहीं।
- इस तरह से सभी गुझिया तैयार कर लें और इन्हें किसी कपड़े की मदद से ढकते भी रहें।
- इसके बाद गैस पर एक कड़ाही रखें और उसमें तेल को अच्छे से गरम कर लें।
- अब सभी गुझिया को डालकर सुनहरे रंग की होने तक पका लें।
- इस तरह से गुलकंद की गुझिया बनकर तैयार हैं। इन्हें किसी एयर टाइट कंटेंनर में स्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# नींबू का अचार ठीक कर देगा आपका हाजमा, लंबे समय तक नहीं होता खराब, खाने के साथ लें इसका मजा #Recipe

# 2 News : माता-पिता के सम्मान पर जावेद ने की सलमान की तारीफ, ‘कॉफी विद करण 8’ में आ सकते हैं सलमान

# 2 News : अनन्या ने खरीदा खुद का घर, फैंस को दिखाई झलक, इधर-रणवीर को 2 अपार्टमेंट बेचने पर मिले इतने करोड़

# Diwali 2023 : मीठे में बनाए गुजरात का स्पेशल श्रीखंड, मुंह में घुल जाएगा इसका स्वाद #Recipe

# 2 News : ‘डंकी’ के 2 नए पोस्टर के साथ शाहरुख का दिलचस्प कैप्शन, कैटरीना-सलमान ने फैंस को यूं दी शुभकामनाएं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com