नाश्ते के लिए शानदार चटपटी डिश है दही टोस्ट, हो जाती है फटाफट तैयार, बनाने में नहीं आता जोर #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 27 Sept 2023 3:46:02

नाश्ते के लिए शानदार चटपटी डिश है दही टोस्ट, हो जाती है फटाफट तैयार, बनाने में नहीं आता जोर #Recipe

सुबह का नाश्ता हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। हर कोई चाहता है कि ये कुछ ऐसा हो जो फटाफट तैयार हो जाए और टेस्टी भी हो। ज्यादातर लोग ब्रेड का खूब इस्तेमाल करते हैं। इससे तरह-तरह की रेसिपी ट्राई की जाती है। आज हम भी आपको ब्रेड से ही बनने वाली एक लजीज डिश दही टोस्ट की जानकारी देंगे। इसका स्वाद चखने के बाद आप लंबे समय तक इसको भूल नहीं पाएंगे। इसकी रेसिपी बहुत आसान है और कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाती है। इसे बनाने के लिए पाक कला में प्रवीण होना जरूरी नहीं है। इसे कोई भी ट्राई कर सकता है।

dahi toast,dahi toast ingredients,dahi toast recipe,dahi toast breakfast,dahi toast snacks,bread slice,curd,recipe news in hindi

सामग्री (Ingredients)

3-4 स्लाइस व्हाइट ब्रेड
2 बड़े चम्मच बेसन
1/2 कप दही
1/2 कटा हुआ प्याज
1/4 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
एक चुटकी हल्दी पाउडर
2 बड़े चम्मच घी
2 छोटे चम्मच सरसों के दाने
10-12 करी पत्ता
2 हरी मिर्च बीच से कटी हुई
2 बड़े चम्मच पानी
स्वादानुसार नमक व काली मिर्च

dahi toast,dahi toast ingredients,dahi toast recipe,dahi toast breakfast,dahi toast snacks,bread slice,curd,recipe news in hindi

विधि (Recipe)

- सबसे पहले बैटर (घोल) तैयार करें। इसके लिए बाउल में दही लें।
- फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और काली मिर्च डालकर मिक्स कर लें।
- अब इसमें बेसन एड करें और थोड़ा पानी मिला कर स्मूद बैटर बना लें। ध्यान रखें कि इसमें गांठ न दिखाई दें।
- फिर ब्रेड की स्लाइस को बैटर में डुबोकर अच्छे तरीके से कोट कर लें। चाहें तो स्लाइस को मनपसंद शेप में काटकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब एक पैन या तवा में थोड़ा सा तेल गरम करें और ब्रेड को बैटर से कोट की गई स्लाइस को इस पर रखकर दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंक लें।
- इसके बाद तड़का बनाने के लिए एक छोटे फ्राईपैन में थोड़ा सा तेल गरम करें।
- फिर इस तेल में राई, हरी मिर्च और करी पत्ते डाल कर इसको थोड़ा चटकने दें।
- फिर तैयार टोस्ट के ऊपर डाल दें। इसके बाद कटे हुए प्याज से गार्निश कर दें। तैयार है गरमा गरम दही टोस्ट।

ये भी पढ़े :

# ICC रैंकिंग में पहले नम्बर पर काबिज हैं गेंदबाज सिराज, बल्लेबाजी में बाबर के करीब आए गिल, रोहित-विराट को हुआ नुकसान

# वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में बोले PM मोदी, एजेंडा के तहत गुजरात को बदनाम किया, मैंने राज्य को बाहर निकाला

# ISRO का नया मिशन शुक्र (Venus), नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू, विकसित हो चुके पेलोडे

# नसीरुद्दीन शाह ने की अब इन 2 सुपरहिट मूवी की आलोचना, टाइगर की ‘गणपत’ का नया पोस्टर आया सामने

# असित को निशाना बनाने पर शैलेश के साथ आईं जेनिफर, जानें-सोनम कपूर को है किस बात का अफसोस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com