कॉर्न सूजी बॉल्स : ब्रेकफास्ट और स्नैक्स के लिए है बढ़िया चोइस, लाल-हरी चटनी के साथ उठाएं मजा #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 08 Dec 2023 3:50:21

कॉर्न सूजी बॉल्स : ब्रेकफास्ट और स्नैक्स के लिए है बढ़िया चोइस, लाल-हरी चटनी के साथ उठाएं मजा #Recipe

अपने वीकेंड पर आप कुछ चटपटा और टेस्टी खाना चाहते हैं, तो बना सकते हैं करारी कॉर्न-सूजी बॉल्स। सूजी या रवा, कॉर्न और ब्रेड से तैयार की जाने वाली यह डिश पौष्टिक रेसिपी है। इसे बड़े हो या बच्चे सब बहुत चाव से खाते हैं। आप इसे नाश्ते या स्नैक्स के रूप में काम ले सकते हैं। हरी या लाल चटनी के साथ खाने पर इसका स्वाद और बढ़ जाता है। यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। इससे पेट की कई समस्याओं से निजात मिलती है। इस डिश को बनाने में ज्यादा जोर भी नहीं आता। अगर आपने इसे पहले नहीं बनाया है और पहली बार ट्राई करने जा रहे हैं तो हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी बहुत मददगार साबित होगी। तो फिर देर नहीं करें और जल्द से जल्द इसका मजा लें।

corn sooji balls recipe,breakfast and snacks recipe,corn and sooji balls preparation,healthy corn sooji balls,homemade corn sooji balls,corn and semolina balls recipe,snacks with corn and sooji,quick breakfast recipe,corn and rava balls dish,corn and semolina snacks recipe

सामग्री (Ingredients)

ब्रेड क्रंब्स - 1 कप
सूजी - 1 कप
कॉर्न के दाने - 3 बड़े चम्मच उबले हुए
दूध - 1 कप
पनीर - आधा कप
तेल - तलने के लिए
धनिया पत्ती - बारीक कटी हुई
नमक - स्वादानुसार
मैदा - 1/2 कप
चाट मसाला - 1/2 चम्मच
गरम मसाला पाउडर – 1/2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - ऑप्शनल

corn sooji balls recipe,breakfast and snacks recipe,corn and sooji balls preparation,healthy corn sooji balls,homemade corn sooji balls,corn and semolina balls recipe,snacks with corn and sooji,quick breakfast recipe,corn and rava balls dish,corn and semolina snacks recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले कड़ाही को गैस पर रखें। इसमें थोड़ा सा तेल डालकर गरम करें।
- अब सूजी डालकर सुनहरी भूरी होने तक भूनें। अब इसमें दूध डाल दें और थोड़ी देर तक पकाएं।
- सूजी ड्राई हो जाए तो इसमें उबली हुई मकई के दाने, पनीर, हरी मिर्च, गरम मसाला, काली व लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नमक, धनिया पत्ती डालकर चलाएं।
- अब गैस बंद कर दें। मिश्रण को एक साफ बाउल में निकाल दें। थोड़ी देर इसे ठंडा होने दें।
- अब इससे छोटी-छोटी बॉल्स बना लें। मैदे में थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर, नमक और पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें।
- एक प्लेट में ब्रेड क्रंब्स रख दें। इस घोल में बॉल्स को डुबाएं। इन्हें ब्रेड क्रंब्स पर रखकर अच्छी तरह से परत चढ़ाएं।
- एक पैन में बॉल्स को डीप फ्राई करने के लिए तेल डालें। जब अच्छी तरह से तेल गरम हो जाए तो इसमें एक साथ 5-6 बॉल्स डालकर तलें।
- जब ये सुनहरी भूरी हो जाएं तो प्लेट में निकालते जाएं। सभी बॉल्स को ऐसे ही तल लें। तैयार है कुरकुरे कॉर्न-सूजी बॉल्स।

ये भी पढ़े :

# 2 News : ‘नायक 2’ के लिए तैयार हैं अनिल कपूर, ऐसे दिए संकेत, ‘पुष्पा’ फेम एक्टर जगदीश 14 दिन की रिमांड में

# 2 News : ‘फाइटर’ के टीजर में छाए ऋतिक, दीपिका व अनिल, टीजर जारी कर बताया यश की नई फिल्म का टाइटल

# मशहूर एक्टर जूनियर महमूद ने दुनिया को कहा अलविदा, 250 से ज्यादा फिल्मों में दिखाया अपनी अदाकारी का फन

# 2 News : मनोज ने राजनीति में एंट्री करने के बारे में कही यह बात, जया बच्चन की मां हुईं अस्पताल में भर्ती

# शादी के बंधन में बंधे नवजोत सिंह सिद्धू के पुत्र करण सिद्धू

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com