चॉकलेटी डोनट्स के साथ आम दिन भी बन जाएगा खास, आपको जरूर पसंद आएगी यह डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 10 Dec 2023 4:21:42

चॉकलेटी डोनट्स के साथ आम दिन भी बन जाएगा खास, आपको जरूर पसंद आएगी यह डिश #Recipe

मीठा खाना हर किसी को बेहद पसंद होता है। मीठे में कई वैरायटी मिलती हैं। कुछ स्वीट डिश ऐसी होती है जो किसी भी दिन खाई जा सकती है, जबकि कुछ अवसर विशेष की पहचान होती है। हालांकि आजकल कुछ ऐसा चलन है कि आपकी जब इच्छा हो तब वह चीज बाजार से ले आएं या फिर घर पर बना लें। आज हम जिस डिश की बात कर रहे हैं, वो है चॉकलेटी डोनट्स। इन डोनट्स को बनाने में थोड़ा सा समय तो लगेगा, लेकिन इन्हें खाने के बाद आपका मन खुश हो जाएगा। यूं तो इन्हें वेलेंटाइन वीक में ज्यादा प्राथमिकता मिलती है, लेकिन आम दिनों को भी इनसे खास बनाया जा सकता है।

chocolate donuts recipe,homemade chocolate donuts,donut recipes for special day,chocolate glazed donuts,easy chocolate donut recipe,baked chocolate donuts,delicious chocolate donuts,donut making at home,chocolate dessert recipes,sweet treats with donuts

सामग्री (Ingredients)

मैदा - 2 कप
खाने वाला यीस्ट – 1/2 चम्मच
चीनी – 1 कप (पीसी हुई, ताकि आटे में सही से घुल जाए)
रिफाइंड ऑयल - 4 बड़े चम्मच
नमक - आवश्यकतानुसार
बेकिंग पाउडर - 1/2 चम्मच
मक्खन – 2 चम्मच

chocolate donuts recipe,homemade chocolate donuts,donut recipes for special day,chocolate glazed donuts,easy chocolate donut recipe,baked chocolate donuts,delicious chocolate donuts,donut making at home,chocolate dessert recipes,sweet treats with donuts

विधि (Recipe)

- डोनट बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में यीस्ट को हल्के गुनगुने पानी में भिगोकर रख दें।
- अब एक बाउल में मैदा को छानकर रख दें। अब इसमें मक्खन, चीनी, एक चुटकी नमक औरबेकिंग पाउडर मिलाएं।
- अब इस मिक्सचर में यीस्ट को मिलाकर अच्छे से आटे को गूथ लें।
- इस आटे की एक बड़ी सी मोटी रोटी बेल लें और उसे डोनट कटर या फिर किसी ग्लास से गोल काट लें। बीच से भी काट के डोनट का शेप बना दें।
- इसी तरह से सारे डोनट तैयार कर लें। फिर उसे ढककर 4 से 6 घंटों के लिए रख दें या फिर जब तक डोनट फूल के दोगुने मोटे न हो जाए तब तक उसे रखें।
- अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और डोनट को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें।
- फिर ऊपर से पिसी हुई चीनी चारों तरफ से लगा दें। तैयार हैं टेस्टी चॉकलेटी डोनट्स।

ये भी पढ़े :

# रोस्टेड मसाला काजू : हो जाते हैं झटपट तैयार, स्नैक्स में लें इनका आनंद, मेहमानों को भी करें सर्व #Recipe

# 2 News : बर्थडे पर न्यूड फोटो शेयर कर ट्रोल हुए विद्युत, इधर-शिल्पा ने दिखाई रानी की बिटिया आदिरा के जन्मदिन की झलक

# एनिमल’ के लिए क्रेजी हुए जा रहे फैंस, 400 करोड़ से सिर्फ इतनी दूर, ‘सैम बहादुर’ ने भी 9वें दिन फिर पकड़ी रफ्तार

# 2 News : अब सिद्धार्थ के साथ फिल्म बनाएंगी मेघना, जानें-कब शुरू होगी शूटिंग, ‘डंकी’ के खास गाने पर मिली अपडेट

# 2 News : शादी की सालगिरह पर विक्की ने कैटरीना के साथ शेयर किया ये वीडियो, शत्रुघ्न को सोनाक्षी ने यूं किया बर्थडे विश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com