आज नाश्ते में क्या बनाया है? जवाब में बनाकर खिलाए 'पोहा कचौड़ी' #Recipe

By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 May 2022 1:28:05

आज नाश्ते में क्या बनाया है? जवाब में बनाकर खिलाए 'पोहा कचौड़ी' #Recipe

आज नाश्ते में क्या बना है? यह सवाल हर घर में उठता है। ऐसे में अगर आपके सामने भी यह सवाल उठा है तो हम आपके लिए ब्रेकफास्ट में बनाने की एक शानदार रेसिपी लेकर आए है। इस डिश का नाम है ‘पोहा कचौड़ी’।आप इन कचौड़ी का लुत्फ़ शाम की चाय के साथ भी उठा सकते है। बच्चे भी इस डिश को काफी पसंद करेंगे। तो चलिए जानते है झटपट तैयार होने वाली इस डिश की रेसिपी के बारे में...

poha kachori,poha recipe,kachori recipe,breakfast recipe,breakfast recipe poha kachori,recipe in hindi

पोहा कचौड़ी बनाने सामग्री

पोहा - 1½ कटोरी
आलू - 3 उबले हुए
हरी मिर्च - 3 बारीक कटी हुई
हरा धनिया - ½ कप
अमचूर पाउडर - 1 टीस्पून
हींग - 2 चुटकी
धनिया पाउडर - 2 टी टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर - ½ टीस्पून
अजवाइन - ½ टीस्पून
प्याज़ - 1 बारीक कटा हुआ
रिफाइंड ऑयल - तलने के लिए
नमक - स्वादानुसार

poha kachori,poha recipe,kachori recipe,breakfast recipe,breakfast recipe poha kachori,recipe in hindi

पोहा कचौड़ी बनाने का तरीका

- सबसे पहले पोहा को 10-15 मिनट तक पानी में भिगोकर रख दें। पानी इतना ही डालें कि पोहा उसे अच्छी तरह सोख ले।
- इसके बाद उबले हुए आलू छीलकर मैश कर लें। इसमें हरी मिर्च, हरा धनिया, हींग, अमचूर, धनिया, लाल मिर्च, अजवाइन, प्याज़ और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- भीगे हुए पोहे में थोड़ा सा नमक मिलाकर इसे अच्छी तरह गूंथ लें। इसे इतनी अच्छी तरह मिलाएं कि यह देखने में गूंथे हुए आटे या मैदे की तरह नज़र आए।
- गूंथे पोहे को 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें।
- 10 मिनट बाद इसकी लोई लें और इसमें आलू के मिश्रण की स्टफिंग करें। लोई को अच्छी तरह सील करें। ध्यान दें कि लोई कहीं से खुली न हो, वरना कचौड़ी में तेल भर जाएगा।
- इसके बाद रिफाइंड गर्म करें और उसमें स्टफ्ड कचौड़ी धीमी आंच पर तल लें। दोनों तरफ से जब कचौड़ी लाल हो जाए, तब इसे टिश्यू पेपर पर निकाल लें।
- लीजिए तैयार है आपकी पोहा कचौड़ी
- इसे धनिया-पुदीना-इमली की चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# बच्चों के खिल उठेंगे चेहरे, घर पर बनाकर खिलाए पनीर पिज्जा #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com