हरी पत्तेदार सब्जियां रहती हैं बेहद फायदेमंद, बथुआ में हैं कई पोषक तत्व, बनाकर देखें इसका टेस्टी साग #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 27 Nov 2023 3:44:58

हरी पत्तेदार सब्जियां रहती हैं बेहद फायदेमंद, बथुआ में हैं कई पोषक तत्व, बनाकर देखें इसका टेस्टी साग #Recipe

हरी पत्तेदार सब्जियां हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छी रहती हैं। ये कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर होती है। सर्दियों के मौसम में इनकी ज्यादा आवक होती है। ऐसे में इन्हें खाने का मौका नहीं चूकना चाहिए। इनका टेस्ट भी बहुत बढ़िया होता है। आज हम बात कर रहे हैं बथुआ के साग की। आयरन तत्वों से युक्त बथुआ के कई फायदे होते हैं। छोटा सा दिखने वाला हरा भरा पौधा बड़ा गुणकारी होता है। बथुआ न सिर्फ पाचन शक्ति बढ़ाता है बल्कि और कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है। आप पालक और मेथी की तो कई डिश का मजा लेते होंगे, लेकिन बथुआ का साग भी आजमाकर देखें। आपको पता चल जाएगा की यह भी किसी से कम नहीं है।

bathua ka saag winter recipe,healthy bathua greens saag,tasty bathua saag preparation,how to make bathua saag,bathua leafy greens winter recipe,bathua saag cooking guide,nutritious bathua leaf saag,traditional bathua winter dish,bathua greens culinary delights,homemade bathua ka saag method,cooking tips for bathua saag,delicious bathua curry recipe

सामग्री (Ingredients)

1/2 किलो बथुआ
5-6 लहसुन कटे हुए
1 मीडियम साइज का प्याज कटा हुआ
1 टमाटर कटा हुआ
स्वादानुसार नमक
थोड़ी सी कटी हुई अदरक
4-5 सूखी लाल मिर्च
1/4 चम्मच मेथी
1/4 चम्मच राई
1 चम्मच जीरा
1/2 चम्मच अजवायन
1-2 तेज पत्ता
1/4 चम्मच सौंफ
थोड़ी हींग
1 चम्मच लाल मिर्च
1 चम्मच धनिया पाउडर
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच गर्म मसाला
तेल

bathua ka saag winter recipe,healthy bathua greens saag,tasty bathua saag preparation,how to make bathua saag,bathua leafy greens winter recipe,bathua saag cooking guide,nutritious bathua leaf saag,traditional bathua winter dish,bathua greens culinary delights,homemade bathua ka saag method,cooking tips for bathua saag,delicious bathua curry recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले बथुआ की पत्तियों को तोड़कर अच्छे से 3-4 बार पानी से धो लें।
- अब इसे एक कुकर में पानी और थोड़ा सा नमक डालकर 2-3 सीटी लगा दें।
- इसके बाद इसको पानी से निकालकर ग्राइंडर में डालकर इसका पेस्ट बना लें।
- अब एक कड़ाही में सरसों का तेल डालकर गरम करें।
- इसके बाद इसमें जीरा, अजवायन, हींग, सौंफ, मेथी, राई, तेज पत्ता डालकर फ्राई कर लें।
- इसके बाद इसमें प्याज लहसुन, अदरक डालकर फ्राई करें।
- हल्का भूरा होने के बाद इसमें टमाटर डालकर मिक्स कर लें और 1 मिनट के लिए ढक दें। इससे टमाटर आसानी से पक जाए।
- इसके बाद इसमें सभी मसाले डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसमें बथुआ का पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब कुकर में बचे हुए पानी को इसमें डाल दें और धीमी आंच में 2-3 मिनट पका लें।
- तैयार है बथुआ का साग। इसे सर्विंग बाउल में डालकर ऊपर से थोड़ा सा बटर डालकर गरमा-गरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 : आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल

# सा रे गा मा पा 2023 : पश्चिम बंगाल के सिंगर अल्बर्ट काबो लेप्चा ने जमाया खिताब पर कब्जा, इन्हें दिया जीत का श्रेय

# बरसेगा धन, रसोईघर में रखें मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, जानिए नियम और लाभ

# परिणीति चोपड़ा को ननद ने दिया खास गिफ्ट, एक्ट्रेस की पुरानी यादें हो गईं ताजा, फैंस को भी दिखाई झलक

# 2 News : नीना ने कहा, जिस दिन पुरुष बच्चे पैदा करने लगेंगे..., रानी को इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनने पर है अफसोस

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com