Ganesh Chaturthi 2024 : मोदक के साथ गणपति जी को लगाए बादाम की खीर का भोग, होगी हर मनोकामना पूरी #Recipe

By: Pinki Wed, 04 Sept 2024 10:32:39

Ganesh Chaturthi 2024 : मोदक के साथ गणपति जी को लगाए बादाम की खीर का भोग, होगी हर मनोकामना पूरी #Recipe

गणेश महोत्सव हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है, ऐसा कहा जाता है कि इस दौरान कठिन व्रत और भाव के साथ पूजा करने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में शुभता का आगमन होता है। 10 दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव इस साल 7 सितंबर 2024 से शुरू हो रहा है। इस बार यह पर्व 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी तक चलेगा। इन 10 दिनों में गणपति जी को तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बादाम खीर की रेसिपी लेकर आए है। जैसे बप्पा को मोदक पसंद है वैसे ही बादाम की खीर भी उनको बेहद पसंद है। तो चलिए जानते है बादाम की खीर बनाने की रेसिपी के बारे में...

ganesh chaturthi 2024 special recipes,badam kheer recipe for ganesh chaturthi,traditional badam kheer recipe,ganpati festival badam kheer,easy badam kheer recipe 2024,how to make badam kheer for ganesh chaturthi,authentic badam kheer recipe,ganesh chaturthi sweets 2024,badam kheer ganesh chaturthi special,almond kheer recipe for ganesh chaturthi

बादाम की खीर के लिए आवश्यक सामग्री

बादाम - 2 कप
दूध - 2 लीटर
केसर - 3 चम्मच
देसी घी - 2 चम्मच
इलायची पाउडर - 2 चम्मच
चीनी - जरुरत अनुसार

ganesh chaturthi 2024 special recipes,badam kheer recipe for ganesh chaturthi,traditional badam kheer recipe,ganpati festival badam kheer,easy badam kheer recipe 2024,how to make badam kheer for ganesh chaturthi,authentic badam kheer recipe,ganesh chaturthi sweets 2024,badam kheer ganesh chaturthi special,almond kheer recipe for ganesh chaturthi

बादाम की खीर बनाने की विधि

- सबसे पहले आप किसी बाउल में बादाम डालें।
- फिर इन बादामों के ऊपर गर्म पानी डालें।
- बादाम को गर्म पानी में कम से कम 15 मिनट के लिए भिगोए रहने दें।
- इसके बाद छननी की मदद से बादाम निकालें और उनके ऊपर ठंडा पानी डाल दें।
- बादाम को मिक्सर में डालकर ब्लैंड कर लें।
- ब्लैंड किए हुए बादामों से पेस्ट तैयार कर लें।
- इसके बाद एक बर्तन में पेस्ट डालकर भून लें।
- जब तक बादाम का रंग हल्का ब्राउन न हो जाए उसे तबतक अच्छे से भून लें।
- जैसे पेस्ट अच्छे से भून जाए तो उसमें दूध डालें।
- दूध डालने के बाद गैस को खीर में इलायची पाउडर, चीनी और केसर डालें।
- 10-15 मिनट तक पकाएं और फिर गैस बंद कर दें।
- आपकी खीर बनकर तैयार है। ठंडी करके गणेश जी को भोग लगाएं।

ये भी पढ़े :

# Ganesh Chaturthi 2024 : गणपति भोग में शामिल करें बेसन बर्फी, खुश हो जाएंगे बप्पा #Recipe

# Ganesh Chaturthi 2024: इस बार गणपति बप्पा को लगाए मोदक खीर का भोग #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com