हो रही है मीठा खाने की इच्छा, तो यूं झटपट तैयार करें आटे का हलवा, चाटते रह जाएंगे अंगुलियां #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 25 July 2023 4:13:16

हो रही है मीठा खाने की इच्छा, तो यूं झटपट तैयार करें आटे का हलवा, चाटते रह जाएंगे अंगुलियां #Recipe

भारत में अलग-अलग चीजों का हलवा बनाया जाता है। ये घर-घर की बात है कि जब भी किसी के मीठा खाने की इच्छा होती है तो वो झट से हलवे की फरमाइश कर देता है। हलवा तैयार करने के लिए ज्यादातर सामग्री घर में ही उपलब्ध हो जाती है। हमें इन्हें लेने के लिए भटकना नहीं पड़ता। खास बात ये है कि हलवा बनने में समय भी बहुत ज्यादा खर्च नहीं होता। ऐसे में अगर मीठे पर जी ललचा रहा है और समय कम है तो हलवा शानदार ऑप्शन है। आईए आज हम आपको आटे का हलवा बनाने का तरीका बताते हैं।

atte ka halwa,atte ka halwa recipe,atte ka halwa ingredients,wheat flour halwa,atte ka halwa delicious

सामग्री (Ingredients)

गेहूं का आटा - एक कप
चीनी - एक कप
पानी - 4 कप
काजू - 10
बादाम - 10
पिस्ता – 8 से 10
किशमिश - 10
छोटी इलायची (कुटी हुई) - 4 से 5

atte ka halwa,atte ka halwa recipe,atte ka halwa ingredients,wheat flour halwa,atte ka halwa delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में एक कप चीनी डाल देंगे।
- इसी कप में चीनी से 2 गुना पानी डाल देंगे और गैस चालू कर बर्तन उसके ऊपर रख देंगे।
- एक उबाल आने तक उसे गरम करें। हमें चाशनी नहीं बनानी इसलिए सिर्फ चीनी के पिघलने जितना ही गरम करना है।
- अब गैस पर दूसरा पैन रखेंगे और उसमें एक कप आटा डालकर उसे भूनेंगे। जब आटे से थोड़ी खुशबू आने लग जाए तब आटे को निकाल लेंगे।

- अब उसी पैन में दो चम्मच घी डालेंगे और उसमें कटे हुए काजू व बादाम डालकर हल्का सा फ्राई करेंगे।
- उसी घी में आटे को डालकर मिलाएंगे। आटे को धीमी आंच पर घी में 7-8 मिनट पकाना है। जलने से बचाने के लिए इसे लगातार चलाते रहें। इसे गहरा भूरा होने तक पकाना है।
- फिर इसमें चीनी का गरम पानी एक हाथ से डालते हुए घुमाते रहें।
- 1-2 मिनट तक इसे घुमाते हुए पकाएं। थोड़ी देर में पानी सूखकर गाढ़ा हो जाएगा। थोड़ी देर और भूनने के बाद हलवा तैयार है। अब एक चम्मच घी डालकर थोड़ा सा और पकाएं।
- पिस्ता, किसमिस, काजू और बादाम को इसके ऊपर डाल दें और मिक्स कर दें। खुशबू के लिए इलायची डालें।

ये भी पढ़े :

# घर में ही पिज्जा टोस्ट बनाकर बच्चों को करें खुश, बढ़ जाएगा जीभ का जायका #Recipe

# सारा ने अब दरगाह में मांगी मन्नत, टैंट में की बच्चों के साथ मस्ती, शेयर किए वीडियो और फोटो

# विदेशों में भी बज रहा है कार्तिक आर्यन की सफलता की डंका, ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा यह सम्मान

# सनी देओल के बेटे और पूनम ढिल्लों की बेटी की फिल्म का पोस्टर आया सामने, ढिंढोरा बाजे रे गाना भी रिलीज, देखें...

# Bank Note Press में निकली भर्तियां, इस तारीख तक करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com