व्रत में बिल्कुल सही डिश है फलाहारी आलू पेटीज, खाने के बाद देर तक नहीं लगती भूख #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 01 Oct 2023 3:41:57

व्रत में बिल्कुल सही डिश है फलाहारी आलू पेटीज, खाने के बाद देर तक नहीं लगती भूख #Recipe

आलू पेटीज काफी पॉपुलर स्ट्रीट फूड है। इसका स्वाद लेने के लिए लोग स्टॉल्स पर उमड़ पड़ते हैं। यह बेकरी पर भी मिल जाती है और काफी कुरकुरी (क्रिस्पी) होती है। बता दें कि व्रत के दौरान फलाहारी आलू पेटीज भी बनाई जाती है। वैसे भी हमारे देश में ऐसे कई धार्मिक मौके आते हैं, जब लोग व्रत करना पसंद करते हैं। ऐसे में आलू पेटीज बढ़िया विकल्प है। ये डिश टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी भी होती है। इसे खाने के बाद काफी देर तक भूख भी नहीं लगती। इसे बनाना भी काफी आसान है और कम वक्त में ही बनकर तैयार हो जाती हैं।

aloo patties,aloo patties ingredients,aloo patties recipe,aloo patties fast,aloo patties bakery,aloo patties stalls,aloo patties delicious dish,aloo patties home

सामग्री (Ingredients)

सिंघाड़ा आटा - 1 कटोरी
आलू – 1/2 किलो
दही - 1/2 कप
अदरक – 1 इंच टुकड़ा
हरी मिर्च – 4
हरा धनिया – 2 टेबल स्पून
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
मूंगफली तेल - तलने के लिए
ड्राई फ्रूट्स कटे – 1 टेबल स्पून
तेल – फ्राई करने के लिए
सेंधा नमक - स्वादानुसार

aloo patties,aloo patties ingredients,aloo patties recipe,aloo patties fast,aloo patties bakery,aloo patties stalls,aloo patties delicious dish,aloo patties home

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आलू को उबाल लें और फिर उनके छिलके उतारकर एक-एक करते हुए एक बर्तन में मैश करते जाएं।
- अब हरी मिर्च, हरी धनिया पत्ती को बारीक काट लें। इसके बाद अदरक का टुकड़ा कद्दूकस कर लें या कूट लें।
- इसके बाद मसले आलू में बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया और कुटा अदरक डालकर मिलाएं।
- मिश्रण में जीरा पाउडर और सिंघाड़े का आटा डालकर मिक्स करें।
- मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसमें ड्राई फ्रूट्स के टुकड़े और स्वादानुसार सेंधा नमक डालें और फिर मीडियम साइज की गोल-गोल बॉल्स तैयार कर लें।
- तैयार पेटीज बॉल्स को एक प्लेट में अलग रखते जाएं। इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करें।
- जब तेल गरम हो जाए तो तैयार किए आलू पेटीज डालकर डीप फ्राई करें। फ्राई करने के दौरान पेटीज पलट-पलटकर चलाते भी रहें।
- पेटीज को तब तक तलना है जब तक कि उसका रंग सुनहरा भूरा न हो जाए। इसके साथ ही पेटीज को कुरकुरे होने तक तलें।
- इसके बाद एक प्लेट में फ्राइड आलू पेटीज निकाल लें। इसी तरह सारी पेटीज बॉल्स को तलते जाएं। इन्हें दही या रायते के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : मीका ने जैकलीन के लिए इन्हें बताया सुकेश से बेहतर, जीत के बाद ऐसा बोले 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के विजेता समर्पण

# 2 News : हंसिका ने हार्मोनल इंजेक्शन लेने पर तोड़ी चुप्पी, मीनाक्षी ने ‘दामिनी’ में ऋषि को दिए सनी से ज्यादा नंबर!

# 2 News : स्वरा ने की बेटी राबिया की छठी पूजा, सना ने बेटे तारिक के साथ पहली बार किया उमराह

# यूपी पुलिस ने थाने के बाहर महिला को सड़क पर घसीटा, एसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश

# किसानों के 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन के कारण हरियाणा के अंबाला में रद्द हुईं 180 ट्रेनें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com