घर पर तैयार दाल मखनी से खिल जाएगा दिल, भूल जाएंगे रेस्टोरेंट जाना #Recipe

By: RajeshM Thu, 17 Aug 2023 3:28:16

घर पर तैयार दाल मखनी से खिल जाएगा दिल, भूल जाएंगे रेस्टोरेंट जाना #Recipe

कई लोगों का बाहर का स्वाद बेहद अच्छा लगता है। ऐसे में वे जब भी मौका मिलता है तो रेस्टोरेंट या ढाबे पर खाना खाते हैं। वहां वे चटपटे खाने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में उन्हें दाल मखनी खास तौर से लुभाती है। वे इसकी तारीफ किए बगैर नहीं रहते। अगर ऐसी ही दाल मखनी घर पर भी मिल जाए तो क्या कहने! आज हम आपको स्वादिष्ट दाल मखनी बताना बताएंगे, जिसके बाद आपको इसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें इस्तेमाल की जाने वाली दाल और राजमा इसके टेक्सचर को एकदम परफेक्ट बनाते हैं। इस पर गार्निश किए हुए बटर और मलाई इसे और लजीज बना देते हैं। इसे रोटी, नान और चावल किसी के भी साथ खाया जा सकता है।

dal makhani,dal makhani ingredients,dal makhani recipe,dal makhani home,dal makhani restaurant,dal makhani dish

सामग्री (Ingredients)

राजमा
साबुत उड़द दाल
टमाटर की प्यूरी
प्याज
लहसुन का पेस्ट
अदरक का पेस्ट
जीरा
धनिया पाउडर
लाल मिर्च
कश्मीरी लाल मिर्च
गरम मसाला
काली मिर्च पाउडर
नमक
2 चम्मच क्रीम
घी
तेल
बटर
हरा धनिया

dal makhani,dal makhani ingredients,dal makhani recipe,dal makhani home,dal makhani restaurant,dal makhani dish

विधि (Recipe)

- सबसे पहले उड़द दाल व राजमा को रातभर भिगोकर छोड़ दें।
- बाद में इसे प्रेशर कुकर में दाल, राजमा, हल्दी, नमक और 2 कप पानी मिलाकर उबाल लें।
- अब एक पैन में तेल गरम कर उसमें कटा प्याज डालकर भूनें।
- अब अदरक लहसुन का पेस्ट, टमाटर प्यूरी, नमक, लाल मिर्च डालकर भूनें।
- अब इसमें बाकी के सभी मसाले डालें और अच्छी तरह से भूनें।
- इस तैयार मसाले में उबली हुई दाल डालें और अच्छे से धीमी आंच पर पकाएं। तैयार है दाल मखनी।
- दूसरा तड़का लगाने के लिए एक पैन में मक्खन में आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, हरी कटी मिर्च व धनिया के पत्ते डालकर भूनें और दाल में डालें।
- गार्निशिंग के लिए दाल पर क्रीम और हरा धनिया डालें और गरमागरम इसका मजा लें।

ये भी पढ़े :

# एपी ढिल्लों की पार्टी में गर्मजोशी के साथ मिले सलमान-रणवीर, ‘ड्रीम गर्ल 2’ में कास्ट नहीं करने से निराश हैं नुसरत

# सुहाना को शाहरुख खान से मिले हैं डिंपल, गौरी से कही दिल की बात, ‘किंग खान’ ने ‘फाइटर’ पर दी रिएक्शन

# कार्तिक आर्यन भी हुए ‘तारा सिंह’ के दीवाने, शेयर किया यह सीन, सनी ने ‘अपने 2’ के लिए एक्ट्रेसेज पर कसा तंज

# परवल: स्वाद में कड़वा लेकिन सेहत के लिए फायदेमंद, सेवन से कुछ नुकसान भी

# फरहान ने ‘डॉन 3’ में रणवीर की कास्टिंग पर तोड़ी चुप्पी, देखें-‘ड्रीम गर्ल 2’ का मस्ती से भरा दूसरा गाना रिलीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com