टूथपेस्ट के ये इस्तेमाल जान रह जाएंगे हैरान, बनाएगा आपके कई काम
By: Ankur Thu, 22 Apr 2021 1:37:12
हर दिन सुबह उठकर दांतों की सफाई और मुंह की बदबू को दूर करने का काम करता हैं आपका टूथपेस्ट। टूथपेस्ट के इस्तेमाल से शरीर में फ्रेशनेस आ जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही टूथपेस्ट आपके कई बिगड़े काम भी बना सकता हैं। जी हां, टूथपेस्ट का इस्तेमाल कई रोचक कामों में किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको टूथपेस्ट के कुछ ऐसे ही अनोखे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं।
- पिंपल वाली जगह थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा कर 15 मिनट बाद धो लें। मुंहासे कम हो जाएंगे।
- अगर आप के कपड़ों पर इंक का दाग लग गया हो तो उस पर टूथपेस्ट लगा कर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें फिर धो लें। दाग चला जाएगा।
- चांदी और पीतल के बरतनों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग किया जा सकता है। सौफ्ट टूथब्रश पर थोड़ा सा पेस्ट लगा कर बरतनों को पोंछ दें और फिर पानी से धो लें। बरतन चमकने लगेंगे।
- चश्मे को साफ करने के लिए हलका सा टूथपेस्ट लगा कर चश्मे को पोंछ लें।
- हम अकसर चाय का कप या पानी का गिलास वुडेन फर्नीचर पर रख देते हैं, जिस से वहां पानी के छल्ले से बन जाते हैं। उन्हें हटाने के लिए हलका सा टूथपेस्ट उस जगह लगा दें और साफ कपड़े से पोंछ लें।
- अगर आप रसोई में काम करते हुए जल जाएं तो तुरंत जली त्वचा को ठंडे पानी से धो कर वहां टूथपेस्ट लगा लें। आराम मिलेगा।
- मच्छर या कीड़ा काट ले, तो उस जगह पर टूथपेस्ट लगा लें। यह दर्द को कम करेगा।
- डायमंड रिंग को चमकदार बनाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें।
- बाथरूम के नलों पर लगी जंग को साफ करने के लिए टूथपेस्ट को उस पर रगड़ दें और फिर पानी से धो लें।
- अपने नाखूनों को प्राकृतिक चमक देने के लिए हलका सा टूथपेस्ट नाखूनों पर लगाएं और टूथब्रश से साफ कर लें।
ये भी पढ़े :
# ये प्राकृतिक उपाय दिलाएंगे मच्छरों से निजात, बचेंगे गंभीर बीमारियों से
# कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग नहीं ले रहे हटने का नाम, ये नुस्खें बनाएंगे आपका बिगड़ा काम
# पाइन एप्पल के छिलके कर सकते हैं कमाल, जानें इनके अनोखे इस्तेमाल
# सिंक की बदबू बिगाड़ रही घर का माहौल, इन उपायों की मदद से मिलेगी राहत
# घर को आकर्षक बनाता हैं आपका वार्डरोब, इसके स्टाइलिश डिजाईन बढ़ाएंगे सुंदरता