घर की दीवारों पर इस तरह करें कलर कि लगे यह महल जैसा, इन टिप्स की ले मदद

By: Ankur Sat, 05 Feb 2022 12:05:00

घर की दीवारों पर इस तरह करें कलर कि लगे यह महल जैसा, इन टिप्स की ले मदद

हर कोई अपने घर को लेकर सेंसिटिव होता हैं और इसे महल जैसा लुक देने की चाहत रखता हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि घर की दीवारों पर अच्छा कलर किया जाए जो घर को नई रंगत देने का काम करता हैं। अब बात आती हैं कि घर की दीवारों को कौनसा रंग दिया जाए और किस तरह इसका चुनाव किया जाए ताकि आपके घर को आलिशान लुक मिल सकें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी यह चाहत अच्छे से पूरी हो सकेगी। यह पूरी प्रक्रिया बेहद कठिन होती हैं लेकिन इन टिप्स की मदद से आपको आसानी होगी। तो आइये जानते हैं इन पेंटिंग कलर आइडिया के बारे में...

tips to paint your house walls,household tips

सबसे पहले करें सही फर्नीचर का चुनाव

ये जायज सी बात है कि घर को लेकर आप बड़े बदलाव करने वाले हैं, तो चीजों का विश्लेषण करना तो बनता है। आपको प्लान करना होगा कि कौन सा तरीका आसान है और उसका रिजल्ट अच्छा हो। आप सबसे पहले घर में फर्नीचर और डेकोरेशन का चुनाव करके इस तरीके आसान बनाएं। फिर उसी के अनुसार आप अपनी दीवारों के रंगों का चयन करें।

फर्नीचर और रंगों का हो तालमेल

आप दीवारों पर पेंट करने के टेस्ट के अलावा फर्नीचर के फैब्रिक का ख्याल रखें। आप इसके लिए छोटे से बोर्ड पर पेंट करें और अपने घर के फर्नीचर और फैबरिक के साथ मैच करके देखें कि उस रंग का सही तालमेल बैठ भी रहा है या नहीं।

पेंट से पहले टेस्टर्स का करें इस्तेमाल

दीवारों पर पेंट करना तो आसान है लेकिन रंग उस पर फबेंगे या नहीं, रौशनी उस रंग को हिट करेगी या नहीं, ये बड़ा टास्क होता है। इसलिये पेंट खरीदने से पहले टेस्टर्स पेंट खरीदें। आपका काम थोड़ा आसान हो जाएगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने घर के लिए बेहतरीन इंटीरियर आइडिया भी क्रिएट कर सकते हैं।

tips to paint your house walls,household tips

सबसे पहले करें सही फर्नीचर का चुनाव

ये जायज सी बात है कि घर को लेकर आप बड़े बदलाव करने वाले हैं, तो चीजों का विश्लेषण करना तो बनता है। आपको प्लान करना होगा कि कौन सा तरीका आसान है और उसका रिजल्ट अच्छा हो। आप सबसे पहले घर में फर्नीचर और डेकोरेशन का चुनाव करके इस तरीके आसान बनाएं। फिर उसी के अनुसार आप अपनी दीवारों के रंगों का चयन करें।

फर्नीचर और रंगों का हो तालमेल

आप दीवारों पर पेंट करने के टेस्ट के अलावा फर्नीचर के फैब्रिक का ख्याल रखें। आप इसके लिए छोटे से बोर्ड पर पेंट करें और अपने घर के फर्नीचर और फैबरिक के साथ मैच करके देखें कि उस रंग का सही तालमेल बैठ भी रहा है या नहीं।

पेंट से पहले टेस्टर्स का करें इस्तेमाल

दीवारों पर पेंट करना तो आसान है लेकिन रंग उस पर फबेंगे या नहीं, रौशनी उस रंग को हिट करेगी या नहीं, ये बड़ा टास्क होता है। इसलिये पेंट खरीदने से पहले टेस्टर्स पेंट खरीदें। आपका काम थोड़ा आसान हो जाएगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने घर के लिए बेहतरीन इंटीरियर आइडिया भी क्रिएट कर सकते हैं।

tips to paint your house walls,household tips

थ्री-पेंट कलर टेक्निक समझनी जरूरी

आप अपने कलर पैलेट में थ्री-पेंट कलर को सिमित रखेंगे तो बेहतर होगा। ये एक आदर्श टेक्निक मानी जाती है। आप हल्के लेकर मीडियम और डार्क कलर्स ले लिए 6, 3 और 2 के अनुपात की टेक्निक को आजमा सकते हैं। इससे आपको इवेन और आउट फिनिश देने में मदद मिलेगी।

कलर पैलेट को करें फॉलो

रंगों में व्हील पेंट कलर पैलेट में आप हमेशा उनके रंगों और उनके शेड्स के अनुसार ही काम करें तो इससे आपके रंगों की व्यवस्था दर्शायी जाएगी। आप लाल रंग से गुलाबी और गुलाबी से नारंगी में धीरे धीरे बदल सकते हैं। घर के अंदर की दीवारों में पेंट उनके रंग और डिजाइन के लिए भी आपको अच्छी मदद मिलेगी। अगर आप इस पूरी प्रक्रिया को सही से फॉलो करते हैं तो।

कहीं चमक न पड़ जाए भारी

अगर आप सोच रहे हैं कि चमचमाता हुए पेंट आपके घर की दीवारों में चार चांद लगा देगा तो आप यहां गलत हैं। पेंट की चमक दीवारों की खामियों को और भी उभार देती है। इसलिए जितना हो सके इतना ही कम चमक वाला पेंट चुने। अगर फिर भी आप चमक वाला पेंट चुनना चाहते हैं तो एक बार उसे टेस्ट कर लें। क्योंकि हर चमक की अपनी अलग विशेषता होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com