सर्दियों में सिलेंडर के जमने से होता हैं इसके जल्दी खत्म होने का अहसास, काम आएंगे ये आसान टिप्स

By: Ankur Mon, 31 Jan 2022 2:30:01

सर्दियों में सिलेंडर के जमने से होता हैं इसके जल्दी खत्म होने का अहसास, काम आएंगे ये आसान टिप्स

सर्दियों के इस मौसम में देखा जाता हैं कि घर में काम आने वाला रसोई गैस सिलेंडर जल्दी खत्म होने लगता हैं अर्थात हर बार जितने समय चलता हैं उतनी अवधि से बहुत पहले ही खत्म होने का अहसास होता हैं। लेकिन इसे हटाने से पहले जांच लेना चाहिए कि क्या वाकई में गैस समाप्त हो चुकी हैं क्योंकि सर्दियों के दिनों में सिलेंडर की गैस जमने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से गैस जमने की इस दिक्कत को आसानी से दूर किया आ सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

tips to overcome problem of gas freezing,household tips

गर्म पानी की मदद लें

सर्दी के मौसम में सिलेंडर में जमी हुई गैस को सही करने के लिए आप तीन-चार लीटर पानी को गर्म करके एक चौड़े आकार के बर्तन में निकाल लें। इसके बाद गैस सिलेंडर को इस गर्म पानी में कुछ देर के लिए रख दें इसके बाद इस्तेमाल करें। इससे जमी हुई गैस फिर से सही हो जायेगी।

बोरी का इस्तेमाल करें

सर्दी के दिनों में सिलेंडर में गैस न जमने पाये इसके लिए आप बोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप जूट की तीन-चार बोरी लें और इसको फैलाकर गैस सिलेंडर के नीचे रख दें। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो बोरी को गैस सिलेंडर पर लपेट भी सकते हैं। इससे सिलेंडर ठंडा होने से बचा रहेगा जिससे गैस जमने की दिक्कत आसानी से दूर हो जाएगी।

tips to overcome problem of gas freezing,household tips

सिलेंडर ट्रॉली का काम में ला सकते हैं

सिलेंडर में गैस जमने से बची रहे इसके लिए आप सिलेंडर को जमीन पर रखने की जगह सिलेंडर ट्रॉली को काम में ला सकते हैं। ये ज्यादातर घरों में एक्स्ट्रा सिलेंडर रखने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इससे सिलेंडर जमीन के संपर्क में आने से बचा रहेगा और सर्दी की वजह से गैस जमने की दिक्कत आपको नहीं होगी। अगर ट्रॉली नहीं है तो आप कोई भी चीज स्टैंड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

धूप में रख सकते हैं

गैस जमने से बची रहे इसके लिए आप गैस सिलेंडर को कुछ देर के लिए धूप में भी रख सकते हैं। इससे भी गैस जमने की दिक्कत दूर होने लगती है। जिससे आप पर आर्थिक बोझ बढ़ने से बच जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com